क्योंकि यहोवा ने छः दिन में आकाश और पृथ्वी, और समुद्र, और जो कुछ उनमें है, सब को बनाया, तथा सातवें दिन विश्राम किया; इस कारण यहोवा ने विश्रामदिन को आशिष दी और उसे पवित्र ठहराया।
प्रेरितों के काम 7:50 - नवीन हिंदी बाइबल क्या मेरे ही हाथों ने इन सब को नहीं सृजा?’ पवित्र बाइबल क्या यह सभी कुछ, मेरे करों की रचना नहीं रही?’” Hindi Holy Bible क्या ये सब वस्तुएं मेरे हाथ की बनाईं नहीं? हे हठीले, और मन और कान के खतनारिहत लोगो, तुम सदा पवित्र आत्मा का साम्हना करते हो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्या यह सब मेरे हाथ का बनाया हुआ नहीं है?’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या ये सब वस्तुएँ मेरे हाथ की बनाई नहीं?’ सरल हिन्दी बाइबल क्या ये सभी मेरे ही हाथों की रचना नहीं?’ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या ये सब वस्तुएँ मेरे हाथ की बनाई नहीं?’ (यशा. 66:1,2) |
क्योंकि यहोवा ने छः दिन में आकाश और पृथ्वी, और समुद्र, और जो कुछ उनमें है, सब को बनाया, तथा सातवें दिन विश्राम किया; इस कारण यहोवा ने विश्रामदिन को आशिष दी और उसे पवित्र ठहराया।
और कहा, “हे लोगो, तुम ये क्यों कर रहे हो? हम भी तुम्हारे समान मनुष्य हैं, और तुम्हें सुसमाचार सुनाते हैं कि तुम इन व्यर्थ वस्तुओं को छोड़कर उस जीवित परमेश्वर की ओर फिरो जिसने आकाश और पृथ्वी और समुद्र और जो कुछ उनमें है सब को बनाया।
जिस परमेश्वर ने जगत और उसमें की सब वस्तुओं को बनाया, वह स्वर्ग और पृथ्वी का प्रभु है, और हाथों से बने मंदिरों में वास नहीं करता,