और जब महासभा में बैठे सब लोगों ने उस पर दृष्टि गड़ाई तो उसका मुख स्वर्गदूत के समान दिखाई दिया।
प्रेरितों के काम 7:1 - नवीन हिंदी बाइबल तब महायाजक ने पूछा, “क्या ये बातें सच हैं?” पवित्र बाइबल फिर महायाजक ने कहा, “क्या यह बात ऐसे ही है?” Hindi Holy Bible तब महायाजक ने कहा, क्या ये बातें यों ही है? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रधान महापुरोहित ने पूछा, “क्या ये बातें सही हैं?” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब महायाजक ने कहा, “क्या ये बातें सच हैं?” सरल हिन्दी बाइबल महापुरोहित ने उनसे प्रश्न किया, “क्या यह आरोप सच है?” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब महायाजक ने कहा, “क्या ये बातें सत्य है?” |
और जब महासभा में बैठे सब लोगों ने उस पर दृष्टि गड़ाई तो उसका मुख स्वर्गदूत के समान दिखाई दिया।
स्तिफनुस ने कहा, “हे संगी भाइयो और बुज़ुर्गो, सुनो। हमारे पिता अब्राहम के हारान में बसने से पहले जब वह मेसोपोटामिया में था तो महिमामय परमेश्वर ने उसे दर्शन दिया,