इसलिए मैंने भी यह उचित समझा कि उन सब बातों को आरंभ से भली-भाँति जाँचकर तेरे लिए क्रमानुसार लिखूँ,
प्रेरितों के काम 24:3 - नवीन हिंदी बाइबल हम इसे हर प्रकार से और हर स्थान पर बड़े आभार के साथ स्वीकार करते हैं। पवित्र बाइबल हे सर्वश्रेष्ट फेलिक्स, हम बड़ी कृतज्ञता के साथ इसे हर प्रकार से हर कहीं स्वीकार करते हैं। Hindi Holy Bible इस को हम हर जगह और हर प्रकार से धन्यवाद के साथ मानते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह बात हम लोग सब प्रकार से सब स्थानों में हार्दिक कृतज्ञता के साथ स्वीकार करते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसको हम हर जगह और हर प्रकार से धन्यवाद के साथ मानते हैं। सरल हिन्दी बाइबल परमश्रेष्ठ राज्यपाल फ़ेलिक्स, हम इनका हर जगह और हर प्रकार से धन्यवाद करते हुए हार्दिक स्वागत करते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “इसको हम हर जगह और हर प्रकार से धन्यवाद के साथ मानते हैं। |
इसलिए मैंने भी यह उचित समझा कि उन सब बातों को आरंभ से भली-भाँति जाँचकर तेरे लिए क्रमानुसार लिखूँ,
और सवारी पशुओं का प्रबंध करो कि वे पौलुस को बैठाकर राज्यपाल फेलिक्स के पास सुरक्षित पहुँचा दें।”
जब उसे बुलाया गया तो तिरतुल्लुस यह कहकर उस पर आरोप लगाने लगा, “हे माननीय फेलिक्स, तेरे कारण हमने बड़ी शांति पाई है और तेरी दूरदर्शिता के कारण इस देश में सुधार के कार्य हो रहे हैं,
अब तेरा और अधिक समय नष्ट न करते हुए मैं तुझसे विनती करता हूँ कि तू हमारी कुछ बातें सुनने की कृपा कर।
परंतु पौलुस ने कहा, “हे माननीय फेस्तुस, मैं पागल नहीं हूँ, बल्कि मैं सच्चाई और समझ की बातें बोलता हूँ।