ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 15:34 - नवीन हिंदी बाइबल

[परंतु सीलास को वहाँ ठहरना उचित लगा।]

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल


अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

(परन्तु सीलास को वहां रहना अच्छा लगा।)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किन्‍तु सीलास ने वहाँ रहने का निश्‍चय किया और यहूदा अकेले ही यरूशलेम लौटा।]

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

(परन्तु सीलास को वहाँ रहना अच्छा लगा।)

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु सीलास को वहीं ठहरे रहना सही लगा.]

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

(परन्तु सीलास को वहाँ रहना अच्छा लगा।)

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 15:34
5 क्रॉस रेफरेंस  

तब वह शाऊल को ढूँढ़ने के लिए तरसुस को चला गया।


और कुछ समय वहाँ बिताकर वे शांति के साथ भाइयों से विदा हुए कि अपने भेजनेवालों के पास जाएँ।


पौलुस और बरनाबास अंताकिया में ही रहे और अन्य बहुत लोगों के साथ वे भी प्रभु के वचन की शिक्षा देते और उसका सुसमाचार सुनाते रहे।


फिर जब अपुल्‍लोस ने अखाया में जाना चाहा तो भाइयों ने उसे प्रोत्साहित करके शिष्यों को लिखा कि उसका स्वागत करें। वहाँ पहुँचकर उसने उन लोगों की बड़ी सहायता की जिन्होंने अनुग्रह के द्वारा विश्‍वास किया था;


अब भाई अपुल्‍लोस के विषय में : मैंने उससे बहुत विनती की कि वह भाइयों के साथ तुम्हारे पास आए; परंतु इस समय आने की उसकी बिलकुल इच्छा नहीं थी। फिर भी, जब उसे अवसर मिलेगा, तो वह आ जाएगा।