ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 15:31 - नवीन हिंदी बाइबल

पत्र पढ़कर उन्हें प्रोत्साहन मिला और वे आनंदित हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पत्र पढ़ कर जो प्रोत्साहन उन्हें मिला, उस पर उन्होंने आनन्द मनाया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और वे पढ़कर उस उपदेश की बात से अति आनन्दित हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मंडली के सदस्‍यों ने पत्र पढ़ा तो वे प्रोत्‍साहनपूर्ण संदेश से प्रसन्न हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वे पत्री पढ़कर उस उपदेश की बात से अति आनन्दित हुए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पत्र के पढ़े जाने पर उसके उत्साह बढ़ानेवाले संदेश से वे बहुत आनंदित हुए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और वे पढ़कर उस उपदेश की बात से अति आनन्दित हुए।

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 15:31
8 क्रॉस रेफरेंस  

अब कुछ लोग यहूदिया से आकर भाइयों को सिखाने लगे, “यदि मूसा की रीति के अनुसार तुम्हारा ख़तना न हो, तो तुम्हारा उद्धार नहीं हो सकता।”


अतः अब तुम इन शिष्यों की गर्दन पर ऐसा जुआ रखकर परमेश्‍वर को क्यों परखते हो, जिसे न तो हमारे पूर्वज और न ही हम उठा सके?


फिर वे विदा होकर अंताकिया पहुँचे, और सभा को इकट्ठा करके वह पत्र उन्हें दे दिया।


यहूदा और सीलास ने, जो स्वयं भी भविष्यवक्‍ता थे, भाइयों को लंबा उपदेश देकर प्रोत्साहित और दृढ़ किया,


इस प्रकार कलीसियाएँ विश्‍वास में दृढ़ होती गईं और प्रतिदिन संख्या में बढ़ती गईं।


मसीह ने स्वतंत्रता के लिए हमें स्वतंत्र किया है; इसलिए स्थिर रहो और दासत्व के जुए में फिर से न जुतो।


वास्तविक ख़तनावाले तो हम हैं, जो परमेश्‍वर के आत्मा में आराधना करते और मसीह यीशु पर गर्व करते हैं, और शरीर पर भरोसा नहीं रखते।