फिर दिन के ठंडे समय उन्हें वाटिका में यहोवा परमेश्वर के चलने-फिरने की आवाज़ सुनाई दी; इस पर आदम और उसकी पत्नी वाटिका के वृक्षों में यहोवा परमेश्वर की उपस्थिति से छिप गए।
प्रकाशितवाक्य 6:15 - नवीन हिंदी बाइबल तब पृथ्वी के राजा, प्रधान, सेनापति, धनवान, शक्तिशाली मनुष्य, हर एक दास और स्वतंत्र, पहाड़ों की गुफाओं और चट्टानों में जा छिपे। पवित्र बाइबल संसार के सम्राट, शासक, सेनानायक, धनी शक्तिशाली और सभी लोग तथा सभी स्वतन्त्र एवम् दास लोगों ने पहाड़ों पर चट्टानों के बीच और गुफाओं में अपने आपको छिपा लिया था। Hindi Holy Bible और पृथ्वी के राजा, और प्रधान, और सरदार, और धनवान और सामर्थी लोग, और हर एक दास, और हर एक स्वतंत्र, पहाड़ों की खोहों में, और चट्टानों में जा छिपे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पृथ्वी के राजा, सामन्त, सेनापति, धनवान और शक्तिशाली लोग, दास और स्वतन्त्र व्यक्ति-सब-के-सब पहाड़ों की गुफाओं और चट्टानों में छिप गये पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब पृथ्वी के राजा, और प्रधान, और सरदार, और धनवान और सामर्थी लोग, और हर एक दास और हर एक स्वतंत्र पहाड़ों की खोहों में और चट्टानों में जा छिपे, सरल हिन्दी बाइबल तब पृथ्वी के राजा, महापुरुष, सेनानायक, सम्पन्न तथा बलवंत, सभी दास तथा स्वतंत्र व्यक्ति गुफाओं तथा पहाड़ों के पत्थरों में जा छिपे, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पृथ्वी के राजा, और प्रधान, और सरदार, और धनवान और सामर्थी लोग, और हर एक दास, और हर एक स्वतंत्र, पहाड़ों की गुफाओं और चट्टानों में जा छिपे; (यशा. 2:10, यशा. 2:19) |
फिर दिन के ठंडे समय उन्हें वाटिका में यहोवा परमेश्वर के चलने-फिरने की आवाज़ सुनाई दी; इस पर आदम और उसकी पत्नी वाटिका के वृक्षों में यहोवा परमेश्वर की उपस्थिति से छिप गए।
और दीपक का प्रकाश तुझमें फिर कभी नहीं चमकेगा, दूल्हा और दुल्हन का स्वर तुझमें फिर कभी सुनाई नहीं देगा; क्योंकि तेरे व्यापारी पृथ्वी के सब से महान लोग थे, और तेरे जादू-टोने से सब जातियाँ भरमाई गई थीं,