ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रकाशितवाक्य 14:5 - नवीन हिंदी बाइबल

इनके मुँह से कभी झूठ नहीं निकला था, वे निर्दोष हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उन्होंने कभी झूठ नहीं बोला था, वे निर्दोष थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उन के मुंह से कभी झूठ न निकला था, वे निर्दोष हैं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इनके मुख में झूठ नहीं पाया गया : ये अनिन्‍दनीय हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उनके मुँह से कभी झूठ न निकला था, वे निर्दोष हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

झूठ इनके मुख से कभी न निकला—ये निष्कलंक हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उनके मुँह से कभी झूठ न निकला था, वे निर्दोष हैं।

अध्याय देखें



प्रकाशितवाक्य 14:5
20 क्रॉस रेफरेंस  

क्या ही धन्य है वह मनुष्य जिसके अधर्म का लेखा यहोवा न ले, और जिसकी आत्मा में कोई कपट न हो।


अपनी जीभ को बुराई से, और अपने होंठों को छल की बातें बोलने से रोक रख।


उसके भीतर विनाश है; और अत्याचार तथा छल उसके चौक से कभी दूर नहीं होते।


मेरे मुँह की सब बातें धार्मिकता की होती हैं, उनमें से कोई टेढ़ी या कुटिल बात नहीं होती।


हे साँप के बच्‍चो, तुम बुरे होकर अच्छी बातें कैसे कह सकते हो? क्योंकि जो मन में भरा है वही मुँह पर आता है।


तब पिलातुस ने मुख्य याजकों और लोगों से कहा, “मैं इस मनुष्य में कोई दोष नहीं पाता।”


यीशु ने नतनएल को अपनी ओर आते हुए देखा और उसके विषय में कहा,“देखो, यह सचमुच इस्राएली है, इसमें छल कपट नहीं।”


और अपने सामने एक महिमामय कलीसिया के रूप में खड़ी करे, जिसमें न कोई कलंक, न कोई झुर्री और न कोई ऐसी बात हो, बल्कि वह पवित्र और निष्कलंक हो।


परंतु अब उसने अपने पुत्र की शारीरिक देह में मृत्यु के द्वारा तुमसे मेल कर लिया कि तुम्हें अपने सामने पवित्र, निष्कलंक और निर्दोष खड़ा करे।


तो मसीह, जिसने अपने आपको अनंत आत्मा के द्वारा परमेश्‍वर के सामने निर्दोष चढ़ा दिया, उसका लहू हमारे विवेक को मरे हुए कार्यों से कितना अधिक शुद्ध करेगा ताकि हम जीवित परमेश्‍वर की सेवा कर सकें।


बल्कि निर्दोष और निष्कलंक मेमने अर्थात् मसीह के बहुमूल्य लहू के द्वारा हुआ है।


उसने कोई पाप नहीं किया और न ही उसके मुँह से छल की कोई बात निकली।


क्योंकि जो जीवन से प्रेम रखना और अच्छे दिन देखना चाहता है, वह अपनी जीभ को बुराई से और होंठों को छल की बातें बोलने से रोके रहे।


अब जो तुम्हें ठोकर खाने से बचा सकता है और अपनी महिमामय उपस्थिति में आनंद के साथ निर्दोष खड़ा कर सकता है,