ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रकाशितवाक्य 12:8 - नवीन हिंदी बाइबल

परंतु प्रबल नहीं हो सके, और फिर उन्हें स्वर्ग में कोई स्थान न मिला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु वह उन पर भारी नहीं पड़ सका, सो स्वर्ग में उनका स्थान उनके हाथ से निकल गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु प्रबल न हुए, और स्वर्ग में उन के लिये फिर जगह न रही।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किन्‍तु वे नहीं टिक सके और स्‍वर्ग में उनके लिए कोई स्‍थान नहीं रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु प्रबल न हुए, और स्वर्ग में उनके लिये फिर जगह न रही।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु वे टिक न सके इसलिये अब स्वर्ग में उनका कोई स्थान न रहा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु प्रबल न हुए, और स्वर्ग में उनके लिये फिर जगह न रही। (प्रका. 12:11)

अध्याय देखें



प्रकाशितवाक्य 12:8
18 क्रॉस रेफरेंस  

हाँ, बचपन से ही वे मुझे बार-बार क्लेश देते आए हैं, परंतु मुझ पर प्रबल नहीं हुए।


कहीं मेरा शत्रु कहे, “मैं उस पर प्रबल हुआ हूँ।” और जब मैं डगमगाने लगूँ तो मेरे शत्रु मगन हों।


थोड़े ही समय के बाद दुष्‍ट रहेगा ही नहीं; तू उसके स्थान को यत्‍न से खोजेगा, पर वह वहाँ नहीं मिलेगा।


मैं भी तुझसे कहता हूँ कि तू पतरसहै, और इस चट्टान पर मैं अपनी कलीसिया बनाऊँगा, और अधोलोक के फाटक उस पर प्रबल नहीं होंगे।


कि वह इस सेवा और प्रेरिताई का पद ले, जिससे फिरकर यहूदा अपने स्थान को चला गया।”


फिर जिन स्वर्गदूतों ने अपने पद को स्थिर न रखा बल्कि अपने निवासस्थान को छोड़ दिया, उनको उसने उस भीषण दिन के न्याय के लिए अनंत बंधनों में बाँधकर अंधकार में रखा है।


उन्होंने मेमने के लहू के द्वारा और अपनी साक्षी के वचन के द्वारा उस पर जय प्राप्‍त की, और अपने प्राणों को प्रिय नहीं जाना, यहाँ तक कि मृत्यु भी सह ली।


फिर स्वर्ग में युद्ध छिड़ गया। मीकाईल और उसके स्वर्गदूत उस अजगर से युद्ध करने के लिए निकले; और अजगर और उसके दूतों ने भी युद्ध किया,


और उस बड़े अजगर को अर्थात् उस पुराने साँप को, जो इब्लीस और शैतान कहलाता है और समस्त संसार को भरमाता है, पृथ्वी पर फेंक दिया गया, और उसके साथ उसके दूतों को भी फेंक दिया गया।


तब मैंने एक बड़ा श्‍वेत सिंहासन और उसे देखा जो उस पर विराजमान था; उसके सामने से पृथ्वी और आकाश भाग गए और उन्हें कोई स्थान नहीं मिला।