नीतिवचन 8:31 - नवीन हिंदी बाइबल मैं उसकी बसाई हुई पृथ्वी से आनंदित थी, और मेरी प्रसन्नता मनुष्यों की संगति में थी। पवित्र बाइबल उसकी पूरी दुनिया से मैं आनन्दित थी। मेरी खुशी समूची मानवता थी। Hindi Holy Bible मैं उसकी बसाई हुई पृथ्वी से प्रसन्न थी और मेरा सुख मनुष्यों की संगति से होता था॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं उसके द्वारा बसायी गई पृथ्वी से आनन्दित थी; मैं मनुष्य जाति से प्रसन्न थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं उसकी बसाई हुई पृथ्वी से प्रसन्न थी और मेरा सुख मनुष्यों की संगति से होता था। सरल हिन्दी बाइबल उनके द्वारा बसाए संसार में तथा इसके मनुष्यों में मेरा आनंद था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं उसकी बसाई हुई पृथ्वी से प्रसन्न थी और मेरा सुख मनुष्यों की संगति से होता था। |
अब फसह के पर्व से पहले यीशु यह जान गया था कि इस जगत से पिता के पास जाने की मेरी घड़ी आ पहुँची है, उसने अपने लोगों से जो जगत में थे प्रेम रखा और अंत तक उनसे प्रेम रखा।
यीशु ने उनसे कहा,“मेरा भोजन यह है कि मैं अपने भेजनेवाले की इच्छा पर चलूँ और उसका कार्य पूरा करूँ।
तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह को तो जानते हो कि वह धनवान होने पर भी तुम्हारे लिए निर्धन बना ताकि तुम उसकी निर्धनता के द्वारा धनवान हो जाओ।