तो, हे मेरे पुत्र, तू न तो मार्ग में उनके साथ चलना, और न ही उनकी राह में अपने पैर रखना,
नीतिवचन 4:27 - नवीन हिंदी बाइबल तू न दाहिने मुड़, और न बाएँ; अपने पैर को बुराई से दूर रख। पवित्र बाइबल दाहिने को अथवा बायें को मत डिग। तू अपने चरणों को बुराई से रोके रह। Hindi Holy Bible न तो दहिनी ओर मुढ़ना, और न बाईं ओर; अपने पांव को बुराई के मार्ग पर चलने से हटा ले॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पथ में न दाहिनी ओर मुड़ना और न बाई ओर, बुरे मार्ग से अपने पैर हटा लेना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) न तो दाहिनी ओर मुड़ना, और न बाईं ओर; अपने पाँव को बुराई के मार्ग पर चलने से हटा ले। सरल हिन्दी बाइबल सन्मार्ग से न तो दायें मुड़ना न बाएं; बुराई के मार्ग पर पांव न रखना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 न तो दाहिनी ओर मुड़ना, और न बाईं ओर; अपने पाँव को बुराई के मार्ग पर चलने से हटा ले। |
तो, हे मेरे पुत्र, तू न तो मार्ग में उनके साथ चलना, और न ही उनकी राह में अपने पैर रखना,
सीधे लोगों का राजमार्ग बुराई से हटना है; जो अपने चाल-चलन की चौकसी करता है, वह अपने जीवन की भी रक्षा करता है।