अर्थात् दाखमधु जो मनुष्य के हृदय को आनंदित करता है, तेल जो उसके मुख को चमकाता है, और रोटी जो मनुष्य के हृदय को बल देती है।
नीतिवचन 31:6 - नवीन हिंदी बाइबल मदिरा उसे दो जो मरने पर है, और दाखमधु उसे दो जिसका मन दुःखी है। पवित्र बाइबल वे जो मिटे जा रहे हैं उन्हें यवसुरा, मदिरा उनको दे जिन पर दारूण दुःख पड़ा हो। Hindi Holy Bible मदिरा उस को पिलाओ जो मरने पर है, और दाखमधु उदास मन वालों को ही देना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शराब उनके लिए है जो मरने पर हैं, जो घोर दु:ख में डूबे हुए हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मदिरा उसको पिलाओ जो मरने पर है, और दाखमधु उदास मनवालों को ही देना; सरल हिन्दी बाइबल मादक द्रव्य उन्हें दो, जो मरने पर हैं, दाखमधु उन्हें दो, जो घोर मन में उदास हैं! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मदिरा उसको पिलाओ जो मरने पर है, और दाखमधु उदास मनवालों को ही देना; |
अर्थात् दाखमधु जो मनुष्य के हृदय को आनंदित करता है, तेल जो उसके मुख को चमकाता है, और रोटी जो मनुष्य के हृदय को बल देती है।
अब से केवल पानी ही न पी, बल्कि अपने पेट और बार-बार हो रही बीमारियों के कारण थोड़े दाखरस का भी उपयोग कर लिया कर।