नीतिवचन 31:5 - नवीन हिंदी बाइबल ऐसा न हो कि वे पीकर व्यवस्था को भूल जाएँ और किसी दुखियारे के अधिकार को छीन लें। पवित्र बाइबल नहीं तो, वे मदिरा का बहुत अधिक पान करके, विधान की व्यवस्था को भूल जायेगें और वे सारे दीन दलितों के अधिकारों को छीन लेंगे। Hindi Holy Bible ऐसा न हो कि वे पी कर व्यवस्था को भूल जाएं और किसी दु:खी के हक को मारें। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शराब के नशे में वे कानून-कायदे भूल जाते हैं, और पीड़ित जनों का हक मारते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ऐसा न हो कि वे पीकर व्यवस्था को भूल जाएँ और किसी दु:खी के हक़ को मारें। सरल हिन्दी बाइबल ऐसा न हो कि वे पीकर कानून को भूल जाएं, और दीन दलितों से उनके अधिकार छीन लें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ऐसा न हो कि वे पीकर व्यवस्था को भूल जाएँ और किसी दुःखी के हक़ को मारें। |
“जब कभी तू या तेरे साथ तेरे पुत्र मिलापवाले तंबू में आएँ, तब तुममें से कोई न तो दाखमधु पीए और न किसी प्रकार की मदिरा, कहीं ऐसा न हो कि तुम मर जाओ। तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी में यह सदा की विधि रहे,