“यदि कोई पुरुष किसी कन्या को, जिसकी मँगनी न हुई हो, फुसलाकर उसके साथ कुकर्म करे, तो वह निश्चय उसका मूल्य देकर उससे विवाह कर ले।
नीतिवचन 30:19 - नवीन हिंदी बाइबल आकाश में उकाब की चाल, चट्टान पर सर्प की चाल, बीच समुद्र में जहाज़ की चाल, और युवती के साथ पुरुष की चाल। पवित्र बाइबल आकाश में उड़ते हुए गरूड़ का मार्ग, और लीक नाग की जो चट्टान पर चला; और महासागर पर चलते जहाज़ की राह और उस पुरुष का मार्ग जो किसी कामिनी के प्रेम में बंधा हो। Hindi Holy Bible आकाश में उकाब पक्षी का मार्ग, चट्टान पर सर्प की चाल, समुद्र में जहाज की चाल, और कन्या के संग पुरूष की चाल॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) गरुड़ का आकाश में उड़ना, सांप का चट्टान पर चलना, समुद्र में जहाज का तैरना, और स्त्री के साथ पुरुष का व्यवहार। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) आकाश में उकाब पक्षी का मार्ग, चट्टान पर सर्प की चाल, समुद्र में जहाज़ की चाल, और कन्या के संग पुरुष की चाल। सरल हिन्दी बाइबल आकाश में गरुड़ की उड़ान, चट्टान पर सर्प का रेंगना, महासागर पर जलयान का आगे बढ़ना, तथा पुरुष और स्त्री का पारस्परिक संबंध. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 आकाश में उकाब पक्षी का मार्ग, चट्टान पर सर्प की चाल, समुद्र में जहाज की चाल, और कन्या के संग पुरुष की चाल। |
“यदि कोई पुरुष किसी कन्या को, जिसकी मँगनी न हुई हो, फुसलाकर उसके साथ कुकर्म करे, तो वह निश्चय उसका मूल्य देकर उससे विवाह कर ले।