नीतिवचन 30:18 - नवीन हिंदी बाइबल तीन बातें मेरी समझ से परे हैं, बल्कि चार हैं जिन्हें मैं समझ नहीं सकता : पवित्र बाइबल तीन बातें ऐसी हैं जो मुझे अति विचित्र लगती, और चौथी ऐसी जिसे में समझ नहीं पाता। Hindi Holy Bible तीन बातें मेरे लिये अधिक कठिन है, वरन चार हैं, जो मेरी समझ से परे हैं: पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तीन बातें मेरे लिए बहुत कठिन हैं; नहीं चार बातें मेरी समझ में नहीं आतीं: पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तीन बातें मेरे लिये अधिक कठिन हैं, वरन् चार हैं, जो मेरी समझ से परे हैं : सरल हिन्दी बाइबल “तीन वस्तुएं मेरे लिए अत्यंत विस्मयकारी हैं, वस्तुतः चार, जो मेरी समझ से सर्वथा परे हैं: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तीन बातें मेरे लिये अधिक कठिन है, वरन् चार हैं, जो मेरी समझ से परे हैं |
जो आँख अपने पिता की हँसी उड़ाती है, और माता की आज्ञा मानने को तुच्छ जानती है, उस आँख को तराई के कौए नोच नोचकर निकालेंगे, और गिद्ध के बच्चे खा जाएँगे।
आकाश में उकाब की चाल, चट्टान पर सर्प की चाल, बीच समुद्र में जहाज़ की चाल, और युवती के साथ पुरुष की चाल।