हमारे खत्ते हर प्रकार की उपज से भरे रहें, और हमारी भेड़-बकरियाँ हमारे मैदानों में हज़ारों-हज़ार बच्चे जनें।
नीतिवचन 3:10 - नवीन हिंदी बाइबल तब तेरे खत्ते भरे-पूरे रहेंगे, और तेरे रसकुंड नए दाखरस से उमड़ते रहेंगे। पवित्र बाइबल तेरे भण्डार ऊपर तक भर जायेंगे, और तेरे मधुपात्र नये दाखमधु से उफनते रहेंगे। Hindi Holy Bible इस प्रकार तेरे खत्ते भरे और पूरे रहेंगे, और तेरे रसकुण्डोंसे नया दाखमधु उमण्डता रहेगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब तेरे भण्डार-घर भरे-पूरे रहेंगे; तेरे कुण्डों में अंगूर-रस उमड़ता रहेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस प्रकार तेरे खत्ते भरे पूरे रहेंगे, और तेरे रसकुण्डों से नया दाखमधु उमण्डता रहेगा। सरल हिन्दी बाइबल तब तुम्हारे भंडार विपुलता से भर जाएंगे, और तुम्हारे कुंडों में द्राक्षारस छलकता रहेगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस प्रकार तेरे खत्ते भरे और पूरे रहेंगे, और तेरे रसकुण्डों से नया दाखमधु उमड़ता रहेगा। |
हमारे खत्ते हर प्रकार की उपज से भरे रहें, और हमारी भेड़-बकरियाँ हमारे मैदानों में हज़ारों-हज़ार बच्चे जनें।
जो कंगाल पर तरस खाता है, वह यहोवा को उधार देता है; और यहोवा उसे उसके भले कार्य का प्रतिफल देगा।
जो कोई इन छोटों में से किसी एक को एक कटोरा ठंडा पानी इसलिए पिलाए कि वह मेरा शिष्य है, तो मैं तुमसे सच कहता हूँ, वह अपना प्रतिफल कदापि न खोएगा।”