जो किसी मनुष्य को डाँटता है वह बाद में चिकनी-चुपड़ी बातें करनेवाले से अधिक प्रिय हो जाता है।
नीतिवचन 27:5 - नवीन हिंदी बाइबल खुली डाँट, गुप्त प्रेम से उत्तम है। पवित्र बाइबल छिपे हुए प्रेम से, खुली घुड़की उत्तम है। Hindi Holy Bible खुली हुई डांट गुप्त प्रेम से उत्तम है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रेम जो सक्रिय नहीं है, उससे उत्तम है ताड़ना जो मनुष्य को सुधारती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) खुली हुई डाँट गुप्त प्रेम से उत्तम है। सरल हिन्दी बाइबल छिपे प्रेम से कहीं अधिक प्रभावशाली है प्रत्यक्ष रूप से दी गई फटकार. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 खुली हुई डाँट गुप्त प्रेम से उत्तम है। |
जो किसी मनुष्य को डाँटता है वह बाद में चिकनी-चुपड़ी बातें करनेवाले से अधिक प्रिय हो जाता है।
“तू अपने मन में अपने भाई से बैर न रखना। तू अपने पड़ोसी को अवश्य समझाना, ताकि तुझे उसके पाप में सहभागी न होना पड़े।
“यदि तेरा भाई तेरे विरुद्ध पाप करे, तो तू जाकर उसे अकेले में समझा। यदि वह तेरी सुने, तो तूने अपने भाई को पा लिया;
परंतु जब मैंने देखा कि वे सुसमाचार की सच्चाई पर सीधी चाल नहीं चल रहे हैं, तो मैंने सब के सामने कैफा से कहा, “यदि तू यहूदी होकर यहूदियों के समान नहीं परंतु गैरयहूदियों के समान आचरण करता है, तो तू गैरयहूदियों को यहूदियों के समान आचरण करने के लिए कैसे विवश कर सकता है?”