ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 19:5 - नवीन हिंदी बाइबल

झूठा गवाह निश्‍चय दंड पाएगा, और जो झूठ बोलता है वह न बचेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

झूठा गवाह बिना दण्ड पाये नहीं बचेगा और जो झूठ उगलता रहता है, छूटने नहीं पायेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

झूठा साक्षी निर्दोष नहीं ठहरता, और जो झूठ बोला करता है, वह न बचेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

झूठी गवाही देनेवाला अवश्‍य दण्‍ड पाएगा। जो झूठ बोलता है, वह दण्‍ड से बच नहीं सकता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

झूठा साक्षी निर्दोष नहीं ठहरता, और जो झूठ बोला करता है, वह न बचेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

झूठे साक्षी का दंड सुनिश्चित है, तथा दंडित वह भी होगा, जो झूठा है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

झूठा साक्षी निर्दोष नहीं ठहरता, और जो झूठ बोला करता है, वह न बचेगा।

अध्याय देखें



नीतिवचन 19:5
14 क्रॉस रेफरेंस  

क्या वे बुराई करके भी बच जाएँगे? हे परमेश्‍वर, अपने क्रोध से देश-देश के लोगों को गिरा दे!


“तू किसी के विरुद्ध झूठी गवाही न देना।


“तू झूठी बात न फैलाना। झूठा गवाह बनने के लिए दुष्‍ट का साथ न देना।


सच्‍चा गवाह बहुतों के प्राण बचाता है, परंतु जो झूठ बोलता है, वह धोखेबाज़ होता है।


सच्‍चा गवाह झूठ नहीं बोलता, परंतु झूठा गवाह झूठी बातें बोलता है।


झूठा गवाह निश्‍चय दंड पाएगा, और जो झूठ बोलता है वह नष्‍ट हो जाएगा।


झूठा गवाह नष्‍ट हो जाएगा, पर जो ध्यान से सुनता है, उसकी गवाही स्थिर बनी रहेगी।


झूठ बोलनेवाला साक्षी और भाइयों के बीच में झगड़ा उत्पन्‍न‍ करनेवाला व्यक्‍ति।