ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 16:22 - नवीन हिंदी बाइबल

जिसके पास समझ है, उसके लिए वह जीवन का सोता है; परंतु मूर्खों को ताड़ना देना मूर्खता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जिनके पास समझ बूझ है, उनके लिए समझ बूझ जीवन स्रोत होती है, किन्तु मूर्खो की मूढ़ता उनको दण्ड दिलवाती।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जिसके बुद्धि है, उसके लिये वह जीवन का सोता है, परन्तु मूढ़ों को शिक्षा देना मूढ़ता ही होती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जिस मनुष्‍य में बुद्धि है, उसके पास जीवन का झरना है। पर मूर्ख व्यक्‍ति की ताड़ना स्‍वयं उसकी मूर्खता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जिसके पास बुद्धि है, उसके लिये वह जीवन का सोता है, परन्तु मूढ़ों को शिक्षा देना मूढ़ता ही होती है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

बुद्धिमान व्यक्ति में समझ जीवन-प्रदायी सोता समान है, किंतु मूर्ख को अपनी ही मूर्खता के द्वारा दंड प्राप्‍त हो जाता है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जिसमें बुद्धि है, उसके लिये वह जीवन का स्रोत है, परन्तु मूर्ख का दण्ड स्वयं उसकी मूर्खता है।

अध्याय देखें



नीतिवचन 16:22
16 क्रॉस रेफरेंस  

धर्मी का मुँह तो जीवन का सोता है, परंतु दुष्‍टों के मुँह पर हिंसा छाई रहती है।


बुद्धिमान की शिक्षा जीवन का सोता है, जो मनुष्य को मृत्यु के फंदों से बचाती है।


यहोवा का भय मानना जीवन का सोता है, जिससे लोग मृत्यु के फंदों से बच जाते हैं।


बुद्धिमानों की जीभ ज्ञान का उचित प्रयोग करती है, परंतु मूर्खों का मुँह मूर्खता ही उगलता है।


धर्मी मनुष्य अपने मन में सोचता है कि वह क्या उत्तर दे, परंतु दुष्‍टों का मुँह बुरी बातें उगलता है।


जिसके हृदय में बुद्धि का वास होता है, वह समझदार कहलाता है; और जो मधुर वाणी बोलता है, वह ज्ञान बढ़ाता है।


बुद्धिमान का हृदय उसके मुँह को बोलना सिखाता है, और उसकी बातों में ज्ञान को बढ़ाता है।


मनुष्य के मुँह के वचन बुद्धि के सोते हैं, वे गहरे जल और उमड़नेवाले झरने के समान हैं।


मूर्ख की बातों के कारण उसका विनाश होता है, और उसके शब्द उसके प्राण के लिए फंदा बनते हैं।


तब इनसे तुझे जीवन मिलेगा, और ये तेरे गले का हार बनेंगे।


उन्हें छोड़ो; वे अंधों के अंधे मार्गदर्शक हैं; और यदि अंधा ही अंधे का मार्गदर्शन करे, तो दोनों ही गड्‌ढे में गिर जाएँगे।”


“मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ कि जो मेरे वचन को सुनता और मेरे भेजनेवाले पर विश्‍वास करता है, अनंत जीवन उसका है, और उस पर दंड की आज्ञा नहीं होती, बल्कि वह मृत्यु में से निकलकर जीवन में प्रवेश कर चुका है।


आत्मा ही है जो जीवन देता है, शरीर से कुछ लाभ नहीं। मैंने तुमसे जो वचन कहे हैं, वे आत्मा हैं और जीवन भी।


शमौन पतरस ने उसे उत्तर दिया, “प्रभु, हम किसके पास जाएँगे? अनंत जीवन की बातें तो तेरे पास हैं,