नीतिवचन 16:18 - नवीन हिंदी बाइबल विनाश से पहले घमंड, और पतन से पहले अहंकार आता है। पवित्र बाइबल नाश आने से पहले अहंकार आ जाता और पतन से पहले चेतना हठी हो जाती। Hindi Holy Bible विनाश से पहिले गर्व, और ठोकर खाने से पहिले घमण्ड होता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मनुष्य विनाश के पहले अहंकारी, और पतन के पूर्व घमण्डी हो जाता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) विनाश से पहले गर्व, और ठोकर खाने से पहले घमण्ड आता है। सरल हिन्दी बाइबल सर्वनाश के पूर्व अहंकार, तथा ठोकर के पूर्व घमंड प्रकट होता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 विनाश से पहले गर्व, और ठोकर खाने से पहले घमण्ड आता है। |
जो अपराध से प्रीति रखता है, वह झगड़े से भी प्रीति रखता है; जो डींग मारता है, वह अपने विनाश को निमंत्रण देता है।
यहोवा का भय मानना बुराई से बैर रखना है। मैं घमंड, अहंकार और बुरी चाल से, तथा कुटिल बातों से भी बैर रखती हूँ।
तब वह अपने को कोसने और शपथ खाने लगा, “मैं उस मनुष्य को नहीं जानता।” और तुरंत मुरगे ने बाँग दी।
और जिसने तुझे और उसे आमंत्रित किया है, आकर तुझसे कहे, ‘यह स्थान इसे दे दे।’ और तब तुझे लज्जित होकर सब से नीचे का स्थान लेना पड़े।
ठीक है! वे अपने अविश्वास के कारण तोड़ी गईं, परंतु तू अपने विश्वास के कारण स्थिर है। अभिमानी न हो, परंतु भय मान;