ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 12:19 - नवीन हिंदी बाइबल

सच्‍चाई सदा बनी रहेगी, परंतु झूठ पल भर का ही होता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सत्यपूर्ण वाणी सदा सदा टिकी रहती है, किन्तु झूठी जीभ बस क्षण भर को टिकती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सच्चाई सदा बनी रहेगी, परन्तु झूठ पल ही भर का होता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सत्‍यनिष्‍ठ ओंठों के वचन अमर रहते हैं; किन्‍तु झूठी जीभ की बातें क्षणभंगुर होती हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

सच्‍चाई सदा बनी रहेगी, परन्तु झूठ पल ही भर का होता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सच्चाई के वचन चिरस्थायी सिद्ध होते हैं, किंतु झूठ बोलने वाली जीभ पल भर की होती है!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

सच्चाई सदा बनी रहेगी, परन्तु झूठ पल भर का होता है।

अध्याय देखें



नीतिवचन 12:19
10 क्रॉस रेफरेंस  

धर्मी लोग यह देखकर डर जाएँगे, और यह कहकर उस पर हँसेंगे :


बुरी युक्‍ति रचनेवालों के मन में छल रहता है, परंतु मेल की सम्मति देनेवाले आनंदित रहते हैं।


झूठा गवाह निश्‍चय दंड पाएगा, और जो झूठ बोलता है वह नष्‍ट हो जाएगा।


आकाश और पृथ्वी टल जाएँगे, परंतु मेरे वचन कदापि न टलेंगे।