सुलैमान के नीतिवचन। बुद्धिमान पुत्र से पिता आनंदित होता है, परंतु मूर्ख पुत्र अपनी माता के दुःख का कारण होता है।
नीतिवचन 1:1 - नवीन हिंदी बाइबल दाऊद के पुत्र, इस्राएल के राजा सुलैमान के नीतिवचन : पवित्र बाइबल दाऊद के पुत्र और इस्राएल के राजा सुलैमान के नीतिवचन। यह शब्द इसलिये लिखे गये हैं, Hindi Holy Bible दाऊद के पुत्र इस्राएल के राजा सुलैमान के नीतिवचन: पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएल देश के राजा दाऊद के पुत्र, राजा सुलेमान के नीतिवचन; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दाऊद के पुत्र इस्राएल के राजा सुलैमान के नीतिवचन : सरल हिन्दी बाइबल इस्राएल के राजा, दावीद के पुत्र शलोमोन की सूक्तियां: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दाऊद के पुत्र इस्राएल के राजा सुलैमान के नीतिवचन: |
सुलैमान के नीतिवचन। बुद्धिमान पुत्र से पिता आनंदित होता है, परंतु मूर्ख पुत्र अपनी माता के दुःख का कारण होता है।
कि तू सत्य के वचनों की सच्चाई जाने, और जिन्होंने तुझे भेजा है उन्हें ठीक उत्तर दे सके?
ये भी सुलैमान के नीतिवचन हैं, जिनकी प्रतिलिपि यहूदा के राजा हिजकिय्याह के लोगों ने बनाई थी।
उपदेशक न केवल बुद्धिमान था बल्कि वह लोगों को ज्ञान की बातें भी सिखाता था; उसने बहुत से नीतिवचनों पर चिंतन किया, उनकी जाँच-पड़ताल की, और उन्हें क्रम में रखा।
“मैंने ये बातें तुमसे दृष्टांतों में कही हैं; वह समय आता है जब मैं तुमसे दृष्टांतों में फिर नहीं कहूँगा, बल्कि पिता के विषय में तुम्हें स्पष्ट बताऊँगा।