जब परमेश्वर सीनै पर्वत पर मूसा से बातें कर चुका, तो उसने मूसा को पत्थर पर अपनी उंगली से लिखी हुई साक्षी की दो पटियाएँ दीं।
निर्गमन 32:16 - नवीन हिंदी बाइबल वे पटियाएँ परमेश्वर की बनाई हुई थीं, और उन पटियाओं पर जो खोदकर लिखा हुआ था वह परमेश्वर का लिखा हुआ था। पवित्र बाइबल परमेश्वर ने स्वयं उन पत्थरों को बनाया था और परमेश्वर ने स्वयं उन आदेशों को उन पत्थरों पर लिखा था। Hindi Holy Bible और वे तख्तियां परमेश्वर की बनाईं हुई थीं, और उन पर जो खोदकर लिखा हुआ था वह परमेश्वर का लिखा हुआ था॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पट्टियाँ परमेश्वर की कृति थीं। जो लेख उन पट्टियों पर खुदा हुआ था, वह परमेश्वर का लेख था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वे तख़्तियाँ परमेश्वर की बनाई हुई थीं, और उन पर जो खोदकर लिखा हुआ था वह परमेश्वर का लिखा हुआ था। सरल हिन्दी बाइबल ये पट्टियां परमेश्वर ने बनाई थी और उसमें जो खोदकर लिखा हुआ था वह परमेश्वर का लिखा हुआ था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वे तख्तियाँ परमेश्वर की बनाई हुई थीं, और उन पर जो खोदकर लिखा हुआ था वह परमेश्वर का लिखा हुआ था। |
जब परमेश्वर सीनै पर्वत पर मूसा से बातें कर चुका, तो उसने मूसा को पत्थर पर अपनी उंगली से लिखी हुई साक्षी की दो पटियाएँ दीं।
तब मूसा मुड़ा और साक्षी की दोनों पटियाओं को अपने हाथ में लिए हुए पहाड़ से नीचे उतर गया। उन पटियाओं के आगे और पीछे दोनों ओर लिखा हुआ था।
जब यहोशू को लोगों का शोरगुल सुनाई दिया, तो उसने मूसा से कहा, “छावनी से युद्ध की आवाज़ सुनाई दे रही है।”
तब यहोवा ने मूसा से कहा, “तू पहली पटियाओं के समान पत्थर की दो और पटियाएँ काट ले। मैं उन पटियाओं पर वे ही वचन लिखूँगा जो पहली पटियाओं पर थे, जिन्हें तूने तोड़ डाला था।
तब मूसा ने पहली पटियाओं के समान पत्थर की दो और पटियाएँ गढ़ीं। फिर वह सुबह-सुबह उठा तथा पत्थर की दोनों पटियाओं को अपने हाथ में लेकर यहोवा की आज्ञा के अनुसार सीनै पर्वत पर चढ़ गया।
यह स्पष्ट है कि तुम हमारी सेवा के फलस्वरूप मसीह का पत्र हो, जिसे स्याही से नहीं बल्कि जीवित परमेश्वर के आत्मा से, और पत्थर की पटियाओं पर नहीं बल्कि मानवीय हृदय-पटल पर लिखा गया है।
अब यदि मृत्यु की उस वाचा की सेवा जिसके अक्षर पत्थरों पर खोदे गए, इतनी तेजोमय थी कि इस्राएल की संतान उस तेज के कारण मूसा के मुँह की ओर एकटक देख न सकी जो घटता जा रहा था,
प्रभु फिर कहता है, “उन दिनों के बाद मैं इस्राएल के घराने के साथ जो वाचा बाँधूँगा, वह यह है : मैं अपनी व्यवस्था उनके मन में डालूँगा और उसे उनके हृदयों पर लिखूँगा; मैं उनका परमेश्वर होऊँगा, और वे मेरे लोग होंगे।