और शुद्ध सोने की दो गुँथी हुई ज़ंजीरें बनवाना तथा इन गुँथी हुई ज़ंजीरों को उन खानों में जड़वाना।
निर्गमन 28:22 - नवीन हिंदी बाइबल “फिर सीनाबंद पर गुँथी हुई डोरियों के समान शुद्ध सोने की ज़ंजीरें लगवाना। पवित्र बाइबल “सीनाबन्द के चारों ओर जाती हुई सोने की जंजीरें बनाओ। ये जंजीर बटी हुई रस्सी की तरह होगी। Hindi Holy Bible फिर चपरास पर डोरियों की नाईं। गूंथे हुए चोखे सोने की जंजीर लगवाना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू उरपट के लिए रस्सी के समान बटी हुई शुद्ध सोने की जंजीरें बनाना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर चपरास पर डोरियों के समान गूँथे हुए चोखे सोने की जंजीर लगवाना; सरल हिन्दी बाइबल “वक्षपेटिका के लिए बंटी हुई डोरियों के रूप में सोने की गुंथी हुई जंजीर बनवाना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर चपरास पर डोरियों के समान गूँथे हुए शुद्ध सोने की जंजीर लगवाना; |
और शुद्ध सोने की दो गुँथी हुई ज़ंजीरें बनवाना तथा इन गुँथी हुई ज़ंजीरों को उन खानों में जड़वाना।
इस्राएल के पुत्रों के नामों के अनुसार बारह मणियाँ हों। मुहरों के समान प्रत्येक मणि पर बारह गोत्रों में से एक-एक का नाम खुदा हुआ हो।