प्रत्येक तख़्ते में एक दूसरे से जोड़ने के लिए दो-दो चूलें हों; निवासस्थान के सब तख़्तों को इसी रीति से बनवाना।
निर्गमन 26:19 - नवीन हिंदी बाइबल उन बीसों तख़्तों के नीचे चाँदी के चालीस खांचे बनवाना, अर्थात् प्रत्येक तख़्ते के नीचे उसके दो चूलों के लिए दो-दो खांचे हों। पवित्र बाइबल ढाँचे के ठीक नीचे चाँदी के दो आधार हर एक तख़्ते के लिए होने चाहिए। इसलिए तुम्हें तख़्तों के लिए चाँदी के चालीस आधार बनाने चाहिए। Hindi Holy Bible और बीसों तख्तों के नीचे चांदी की चालीस कुसिर्यां बनवाना, अर्थात एक एक तख्ते के नीचे उसके चूलों के लिये दो दो कुसिर्यां। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू इन बीस तख्तों के नीचे चांदी की चालीस आधार-पीठिकाएँ बनाना। एक तख्ते के नीचे उसकी चूलों के लिए दो आधार-पीठिकाएँ और दूसरे तख्तों के नीचे भी उनकी दोनों चूलों के लिए दो-दो आधार-पीठिकाएँ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और बीसों तख़्तों के नीचे चाँदी की चालीस कुर्सियाँ बनवाना, अर्थात् एक एक तख़्ते के नीचे उसके चूलों के लिये दो दो कुर्सियाँ। सरल हिन्दी बाइबल उनके नीचे चांदी की चालीस कुर्सियां बनवाना जो तख्तों के नीचे रखी जायेंगी. हर तख्ते के नीचे उसकी दो चूलों के लिए दो कुर्सियां बनवाना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और बीसों तख्तों के नीचे चाँदी की चालीस कुर्सियाँ बनवाना, अर्थात् एक-एक तख्ते के नीचे उसके चूलों के लिये दो-दो कुर्सियाँ। |
प्रत्येक तख़्ते में एक दूसरे से जोड़ने के लिए दो-दो चूलें हों; निवासस्थान के सब तख़्तों को इसी रीति से बनवाना।
इस प्रकार आठ तख़्ते हों और उनमें चाँदी के सोलह खांचे हों, अर्थात् प्रत्येक तख़्ते के नीचे दो-दो खांचे हों।
इस परदे के लिए बबूल के पाँच खंभे बनवाना, और उन्हें सोने से मढ़वाना। उनके कड़े सोने के हों, और उनके लिए पीतल के पाँच खांचे ढलवाकर बनवाना।
इसके लिए बीस खंभे बनें, और उनके बीस खांचे पीतल के हों; खंभों के कड़े और उनकी पट्टियाँ चाँदी की हों।
पवित्रस्थान और परदे दोनों के खांचों को ढालने में वह सौ किक्कार चाँदी लग गई; एक सौ किक्कार से एक सौ खांचे बने, अर्थात् एक खांचा एक किक्कार से।
मूसा ने निवासस्थान को खड़ा किया, और उसके खांचे लगाकर उसके तख़्ते रखे, और उसकी छड़ें डालीं, और उसके खंभे खड़े किए।