ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 23:6 - नवीन हिंदी बाइबल

“तू अपने किसी दरिद्र भाई का उसके मुकदमे में न्याय न बिगाड़ना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“तुम्हें, लोगों को गरीबों के प्रति अन्यायी नहीं होने देना चाहिए। उनके साथ भी अन्य लोगों के समान ही न्याय होना चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तेरे लोगों में से जो दरिद्र हों उसके मुकद्दमे में न्याय न बिगाड़ना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘अपने दरिद्र अभियुक्‍त के मुकद्दमे में न्‍याय को विकृत नहीं करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“तेरे लोगों में से जो दरिद्र हों उसके मुक़द्दमे में न्याय न बिगाड़ना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“मुकदमे में गरीब हैं यह सोचकर न्याय न बिगाड़ना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“तेरे लोगों में से जो दरिद्र हों उसके मुकद्दमे में न्याय न बिगाड़ना।

अध्याय देखें



निर्गमन 23:6
23 क्रॉस रेफरेंस  

दुष्‍ट का पक्ष लेना और धर्मी को न्याय से वंचित रखना, अच्छा नहीं है।


किसी दरिद्र को इसलिए न लूट कि वह दरिद्र है, और किसी दुखियारे को कचहरी में न पीस;


ऐसा न हो कि वे पीकर व्यवस्था को भूल जाएँ और किसी दुखियारे के अधिकार को छीन लें।


यदि तू किसी प्रांत में निर्धनों पर अत्याचार होते और न्याय तथा धर्म को बिगड़ता देखे, तो इससे चकित न होना; क्योंकि एक अधिकारी पर उससे बड़ा अधिकारी निगरानी रखता है, और उनके ऊपर भी अधिकारी होते हैं।


“तुम न्याय करने में कुटिलता न करना। तुम न तो कंगाल का पक्ष लेना और न बड़े लोगों को प्रमुखता देना। तुम एक दूसरे का न्याय सच्‍चाई से करना।