ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 22:22 - नवीन हिंदी बाइबल

“तुम किसी विधवा या अनाथ बच्‍चे के साथ दुर्व्यवहार न करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“निश्चय ही तुम लोग ऐसी स्त्रियों का कभी बुरा नहीं करोगे जिनके पति मर चुके हों या उन बच्चों का जिनके माता—पिता न हों।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

किसी विधवा वा अनाथ बालक को दु:ख न देना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू किसी विधवा अथवा अनाथ को पीड़ित मत करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

किसी विधवा या अनाथ बालक को दु:ख न देना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“तुम किसी विधवा अथवा अनाथ बालक को दुःख न देना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

किसी विधवा या अनाथ बालक को दुःख न देना।

अध्याय देखें



निर्गमन 22:22
23 क्रॉस रेफरेंस  

तूने देख लिया है, और तू उनकी बुराई और अत्याचार को देखता है ताकि उसका पलटा अपने हाथों से ले। असहाय मनुष्य स्वयं को तेरे हाथों में सौंपता है। तू अनाथों का सहायक है।


यहोवा का भय माननेवालों के चारों ओर उसका दूत छावनी डालकर उन्हें बचाता है।


क्योंकि यहोवा स्वयं उनका मुकदमा लड़ेगा, और जो उन्हें लूटते हैं उनका प्राण छीन लेगा।


प्राचीन सीमा-चिह्‍न को न बढ़ाना, और न अनाथों के खेतों पर कब्ज़ा करना,


क्योंकि उनका छुड़ानेवाला सामर्थी है; वही उनका मुकदमा तुम्हारे विरुद्ध लड़ेगा।


[हे पाखंडी शास्‍त्रियो और फरीसियो, तुम पर हाय! क्योंकि तुम विधवाओं के घरों को हड़पते हो; और दिखावे के लिए लंबी-लंबी प्रार्थना करते हो, इसलिए तुम कठोर दंड पाओगे।]


हमारे परमेश्‍वर और पिता की दृष्‍टि में शुद्ध और निर्मल भक्‍ति यह है कि अनाथों और विधवाओं के दुःख में उनकी सुधि लें, और अपने आपको इस संसार से निष्कलंक रखें।