तू पशुगमन न करना, कहीं ऐसा न हो कि तू उसके द्वारा अशुद्ध हो जाए, और न ही कोई स्त्री कुकर्म करने के लिए पशु के सामने खड़ी हो। यह तो घृणित कार्य है।
निर्गमन 22:18 - नवीन हिंदी बाइबल “तू जादू-टोना करनेवाली को जीवित रहने न देना। पवित्र बाइबल “तुम किसी स्त्री को जादू टोना मत करने देना। यदि वह ऐसा करे तो तुम उसे जीवित मत रहने देना। Hindi Holy Bible तू डाइन को जीवित रहने न देना॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘जादू-टोना करनेवाली स्त्री को जीवित नहीं छोड़ना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “तू जादू–टोना करनेवाली को जीवित रहने न देना। सरल हिन्दी बाइबल “तुम तांत्रिक स्त्री को जीवित न रहने देना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “तू जादू-टोना करनेवाली को जीवित रहने न देना। |
तू पशुगमन न करना, कहीं ऐसा न हो कि तू उसके द्वारा अशुद्ध हो जाए, और न ही कोई स्त्री कुकर्म करने के लिए पशु के सामने खड़ी हो। यह तो घृणित कार्य है।
“तुम ऐसा कोई मांस न खाना जिसमें लहू हो। तुम न तो कोई तंत्र-मंत्र करना और न कोई जादू-टोना।
“तुम ओझाओं और तांत्रिकों के पास न जाना, और न उन्हें खोजना कि कहीं उनके कारण अशुद्ध हो जाओ। मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।
“यदि कोई पुरुष या स्त्री ओझा अथवा तांत्रिक हो, तो उसे निश्चय मार डाला जाए। उन पर पथराव किया जाए। उनका लहू उन्हीं के सिर पर पड़े।”
“यदि कोई व्यक्ति ओझाओं और तांत्रिकों की ओर फिरकर, और उनके पीछे लगकर व्यभिचार करे, तो मैं उस व्यक्ति के विरुद्ध होकर उसे उसके लोगों के बीच में से नष्ट कर दूँगा।
बहुत से जादू-टोना करनेवाले भी अपनी पुस्तकें इकट्ठी करके सब के सामने जलाने लगे; और जब उनका मूल्य आँका गया, तो पचास हज़ार चाँदी के सिक्कों के बराबर निकला।
परंतु कुत्ते, जादू-टोना करनेवाले, व्यभिचारी, हत्यारे, मूर्तिपूजक और वे सब जो झूठ को प्रिय जानते और उसका पालन करते हैं, बाहर रहेंगे।