ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 17:8 - नवीन हिंदी बाइबल

फिर अमालेकियों ने आकर रपीदीम में इस्राएलियों पर आक्रमण किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अमालेकी लोग रपीदीम आए और इस्राएल के लोगों के विरुद्ध लड़े।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब अमालेकी आकर रपीदीम में इस्राएलियों से लड़ने लगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तत्‍पश्‍चात् अमालेक जाति के लोग आये। उन्‍होंने रफीदीम में इस्राएलियों से युद्ध किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब अमालेकी आकर रपीदीम में इस्राएलियों से लड़ने लगे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब रेफीदीम में अमालेक इस्राएलियों से लड़ने लगे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब अमालेकी आकर रपीदीम में इस्राएलियों से लड़ने लगे।

अध्याय देखें



निर्गमन 17:8
13 क्रॉस रेफरेंस  

तब वे वहाँ से लौटकर एन्मिशपात (अर्थात् कादेश) में आए, और उन्होंने अमालेकियों के सारे देश को और उन एमोरियों को भी जीत लिया, जो हसासोन-तामार में रहते थे।


एसाव के पुत्र एलीपज के तिम्‍‍ना नामक एक रखैल थी, जिसने एलीपज के द्वारा अमालेक को जन्म दिया। एसाव की पत्‍नी आदा के वंशज ये ही हुए।


कोरह मुखिया, गाताम मुखिया, अमालेक मुखिया। एदोम देश में एलीपज के वंश में ये ही मुखिया हुए; आदा के पुत्र ये ही थे।


गबालियों, अम्मोनियों, अमालेकियों, और सोर निवासियों समेत पलिश्‍त की हैं;


फिर यहोवा की आज्ञा के अनुसार एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर बढ़ते हुए इस्राएलियों की सारी मंडली सीन नामक जंगल से निकली, और उन्होंने रपीदीम में डेरे खड़े किए; परंतु वहाँ उन लोगों को पीने का पानी न मिला।