ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 12:46 - नवीन हिंदी बाइबल

वह एक ही घर में खाया जाए; तुम उसके मांस में से कुछ भी घर से बाहर न ले जाना, और न ही तुम उसकी कोई हड्डी तोड़ना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“प्रत्येक परिवार को घर के भीतर ही भोजन करना चाहिए। कोई भी भोजन घर के बाहर नहीं ले जाना चाहिए। मेमने की किसी हड्डी को न तोड़ें।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसका खाना एक ही घर में हो; अर्थात तुम उसके मांस में से कुछ घर से बाहर न ले जाना; और बलिपशु की कोई हड्डी न तोड़ना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मेमने का मांस केवल एक ही घर के भीतर खाया जाएगा। तुम मांस का कुछ भी अंश घर के बाहर न ले जाना। तुम बलि-पशु की एक भी हड्डी न तोड़ना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसका खाना एक ही घर में हो; अर्थात् तुम उसके मांस में से कुछ घर से बाहर न ले जाना; और बलिपशु की कोई हड्डी न तोड़ना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“खाना एक ही घर में रहकर खाया जाए, और मांस का कोई भी टुकड़ा घर के बाहर न ले जाया जाए और मेमने की हड्डी भी न तोड़ी जाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसका खाना एक ही घर में हो; अर्थात् तुम उसके माँस में से कुछ घर से बाहर न ले जाना; और बलिपशु की कोई हड्डी न तोड़ना।

अध्याय देखें



निर्गमन 12:46
7 क्रॉस रेफरेंस  

वह उसकी हड्डी-हड्डी की रक्षा करता है, और उनमें से एक भी नहीं टूटती।


दुष्‍ट को उसी की दुष्‍टता मार डालेगी, और धर्मी के बैरी दोषी ठहरेंगे।


परंतु जब यीशु के पास आकर देखा कि वह पहले ही मर चुका है, तो उन्होंने उसकी टाँगें नहीं तोड़ीं।


ये बातें इसलिए हुईं कि पवित्रशास्‍त्र का यह लेख पूरा हो : उसकी एक भी हड्डी तोड़ी नहीं जाएगी।


जिस प्रकार देह तो एक है और उसके बहुत से अंग हैं, और देह के सब अंग बहुत होने पर भी देह एक है, उसी प्रकार मसीह भी है;