व्यभिचारियों, समलैंगिकों, अपहरणकर्ताओं, झूठ बोलनेवालों, झूठी गवाही देनेवालों, और जो कुछ उस खरी शिक्षा के विरोध में है, उन सब के लिए ठहराई गई है।
तीतुस 2:1 - नवीन हिंदी बाइबल परंतु तू ऐसी बातें कहा कर जो खरी शिक्षा के अनुरूप हों। पवित्र बाइबल किन्तु तुम सदा ऐसी बातें बोला करो जो सदशिक्षा के अनुकूल हो। Hindi Holy Bible पर तू ऐसी बातें कहा कर, जो खरे उपदेश के योग्य हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम ऐसी बातें सिखाओ, जो हितकारी शिक्षा के अनुकूल हों। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर तू ऐसी बातें कहा कर जो खरे उपदेश के योग्य हैं। सरल हिन्दी बाइबल किंतु तुम्हारे लिए सही यह है कि तुम ऐसी शिक्षा दो, जो खरे उपदेश के अनुसार है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर तू, ऐसी बातें कहा कर जो खरे सिद्धान्त के योग्य हैं। |
व्यभिचारियों, समलैंगिकों, अपहरणकर्ताओं, झूठ बोलनेवालों, झूठी गवाही देनेवालों, और जो कुछ उस खरी शिक्षा के विरोध में है, उन सब के लिए ठहराई गई है।
यदि कोई अन्य प्रकार की शिक्षा देता है, और हमारे प्रभु यीशु मसीह के खरे वचनों तथा उस शिक्षा से सहमत नहीं होता जो भक्ति के अनुसार है,
जो खरे वचन तूने मुझसे सुने हैं उन्हें उस विश्वास और प्रेम के साथ जो मसीह यीशु में है, अपना आदर्श बनाए रख।
और वह उस विश्वासयोग्य वचन को दृढ़ता से थामे रहे जो धर्मोपदेश के अनुसार है, ताकि वह खरी शिक्षा का उपदेश दे सके और विरोधियों का मुँह भी बंद कर सके।
यह बात सच है, और मैं चाहता हूँ कि तू इन बातों के विषय में दृढ़ता से बोले ताकि जिन्होंने परमेश्वर पर विश्वास किया है, वे भले कार्य करने पर मन लगाएँ। ये बातें मनुष्यों के लिए उत्तम और लाभदायक हैं।
यदि कोई बोले, तो ऐसे बोले जैसे वे परमेश्वर के वचन हों; यदि कोई सेवा करे, तो उस सामर्थ्य से करे जो परमेश्वर देता है, ताकि सब बातों में यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर की महिमा हो, क्योंकि महिमा और पराक्रम युगानुयुग उसी का है। आमीन।