ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गलातियों 5:9 - नवीन हिंदी बाइबल

थोड़ा सा ख़मीर पूरे गूँधे हुए आटे को ख़मीरा कर देता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“थोड़ा सा ख़मीर गुँधे हुए समूचे आटे को ख़मीर से उठा लेता है।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

थोड़ा सा खमीर सारे गूंधे हुए आटे को खमीर कर डालता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

याद रखें, थोड़ा-सा खमीर सारे गूंधे हुए आटे को खमीरा बना देता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

थोड़ा सा खमीर सारे गूँधे हुए आटे को खमीर कर डालता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“थोड़ा-सा खमीर सारे आटे को खमीर कर देता है.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

थोड़ा सा ख़मीर सारे गुँधे हुए आटे को ख़मीर कर डालता है।

अध्याय देखें



गलातियों 5:9
9 क्रॉस रेफरेंस  

उसने उन्हें एक और दृष्‍टांत दिया :“स्वर्ग का राज्य ख़मीर के समान है, जिसे एक स्‍त्री ने लेकर तीन पसेरीआटे में मिलाया और धीरे-धीरे वह सब ख़मीरा हो गया।”


हे साँपो, हे करैत के बच्‍चो! तुम नरक के दंड से कैसे बचोगे?


तब यीशु ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा,“देखो! फरीसियों के ख़मीर और हेरोदेस के ख़मीर से सावधान रहो।”


उस समय जब वहाँ हज़ारों लोग इकट्ठे हो गए, यहाँ तक कि वे एक दूसरे पर गिरे जा रहे थे, तो यीशु ने पहले अपने शिष्यों से कहना आरंभ किया :“फरीसियों के ख़मीर, अर्थात् पाखंड से अपने आपको बचाए रखो।


वह ख़मीर के समान है, जिसे एक स्‍त्री ने लेकर तीन पसेरीआटे में मिलाया और धीरे-धीरे वह सब ख़मीरा हो गया।”


धोखा न खाओ : “बुरी संगति अच्छे चरित्र को भ्रष्‍ट कर देती है।”


और उनकी बातें सड़े घाव के समान फैलेंगी। हुमिनयुस और फिलेतुस उन्हीं में से हैं,