और तुम्हारा उद्धार भी उसी के द्वारा होता है, यदि तुम सुसमाचार के उस वचन को दृढ़ता से थामे रहो जो मैंने तुम्हें सुनाया था अन्यथा तुमने व्यर्थ में विश्वास किया।
गलातियों 3:4 - नवीन हिंदी बाइबल क्या तुमने व्यर्थ ही इतने दुःख उठाए? सचमुच वे व्यर्थ नहीं थे। पवित्र बाइबल तुमने इतने कष्ट क्या बेकार ही उठाये? आशा है कि वे बेकार नहीं थे। Hindi Holy Bible क्या तुम ने इतना दुख यों ही उठाया? परन्तु कदाचित व्यर्थ नहीं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्या आप लोगों को व्यर्थ ही इतने अनुभव प्राप्त हुए? मुझे ऐसा विश्वास नहीं है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या तुम ने इतना दु:ख व्यर्थ ही उठाया? परन्तु कदाचित् व्यर्थ नहीं। सरल हिन्दी बाइबल तुमने इतने दुःख उठाए तो क्या वे वास्तव में व्यर्थ थे? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या तुम ने इतना दुःख व्यर्थ उठाया? परन्तु कदाचित् व्यर्थ नहीं। |
और तुम्हारा उद्धार भी उसी के द्वारा होता है, यदि तुम सुसमाचार के उस वचन को दृढ़ता से थामे रहो जो मैंने तुम्हें सुनाया था अन्यथा तुमने व्यर्थ में विश्वास किया।
अपनी चौकसी करो ताकि तुम उन्हें गँवा न दो जिनके लिए हमने परिश्रम किया, बल्कि पूरा प्रतिफल पाओ।