ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 9:18 - नवीन हिंदी बाइबल

नूह के पुत्र जो जहाज़ से बाहर निकले, वे शेम, हाम और येपेत थे। हाम कनान का पिता हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

नूह के पुत्र उसके साथ जहाज से बाहर आए। उनके नाम शेम, हाम और येपेत थे। (हाम तो कनान का पिता था।)

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

नूह के जो पुत्र जहाज में से निकले, वे शेम, हाम, और येपेत थे: और हाम तो कनान का पिता हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जलयान से बाहर निकलनेवाले नूह के पुत्र थे: शेम, हाम और याफत। हाम कनान का पिता था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

नूह के पुत्र जो जहाज में से निकले, वे शेम, हाम और येपेत थे; और हाम कनान का पिता हुआ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जहाज़ से नोहा के साथ उनके पुत्र शेम, हाम तथा याफेत बाहर आये. (हाम कनान का पिता था.)

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

नूह के जो पुत्र जहाज में से निकले, वे शेम, हाम और येपेत थे; और हाम कनान का पिता हुआ।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 9:18
7 क्रॉस रेफरेंस  

नूह के पुत्रों शेम, हाम और येपेत की वंशावली यह है। जलप्रलय के बाद उनके भी पुत्र उत्पन्‍न हुए।


हाम के पुत्र ये थे : कूश, मिस्र, फूत, और कनान।


और नूह पाँच सौ वर्ष का हुआ; तथा नूह से शेम, हाम और येपेत उत्पन्‍न हुए।


तब परमेश्‍वर ने नूह से कहा, “यही उस वाचा का चिह्‍न है जो मैंने पृथ्वी के सब प्राणियों के साथ बाँधी है।”


पर शेम और येपेत ने वस्‍त्र लिया और दोनों ने उसे अपने कंधों पर डालकर उलटा चलते हुए अपने पिता की नग्‍नता को ढाँप दिया। उनके मुख पीछे की ओर फिरे हुए थे इसलिए उन्होंने अपने पिता की नग्‍नता को नहीं देखा।