नूह के जीवन के छः सौवें वर्ष के दूसरे महीने के सत्रहवें दिन गहरे जल के सब सोते फूट पड़े और आकाश के झरोखे खुल गए;
उत्पत्ति 8:3 - नवीन हिंदी बाइबल तब पृथ्वी से जल निरंतर घटने लगा; और एक सौ पचास दिन बीतने पर जल बहुत घट गया। पवित्र बाइबल पृथ्वी को डुबाने वाला पानी बराबर घटता चला गया। एक सौ पचास दिन बाद पानी इतना उतर गया कि जहाज फिर से भूमि पर आ गया। Hindi Holy Bible और एक सौ पचास दिन के पशचात जल पृथ्वी पर से लगातार घटने लगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और जल पृथ्वी पर धीरे-धीरे घटने लगा। एक सौ पचासवें दिन जल घट गया पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और एक सौ पचास दिन के पश्चात् जल पृथ्वी पर से लगातार घटने लगा। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये जलप्रलय धीरे धीरे पृथ्वी से हट गए, 150 दिन पूरे होते-होते पानी कम हो चुका था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और एक सौ पचास दिन के पश्चात् जल पृथ्वी पर से लगातार घटने लगा। |
नूह के जीवन के छः सौवें वर्ष के दूसरे महीने के सत्रहवें दिन गहरे जल के सब सोते फूट पड़े और आकाश के झरोखे खुल गए;
और जल दसवें महीने तक घटता चला गया, और दसवें महीने के पहले दिन पर्वतों की चोटियाँ दिखाई देने लगीं।