फिर उनके पीछे जो सात दुर्बल और कुरूप गायें निकलीं वे सात वर्ष हैं, तथा जो सात सूखी और पुरवाई से मुरझाई हुई बालें निकलीं वे अकाल के सात वर्ष हैं।
उत्पत्ति 47:23 - नवीन हिंदी बाइबल तब यूसुफ ने प्रजा से कहा, “सुनो, मैंने आज तुम्हें और तुम्हारी भूमि को फ़िरौन के लिए खरीद लिया है। देखो, यहाँ तुम्हारे लिए बीज है, तुम इसे भूमि में बो सकते हो। पवित्र बाइबल यूसुफ ने लोगों से कहा, “अब मैंने तुम लोगों को और तुम्हारी भूमि को फ़िरौन के लिए खरीद लिया है। इसलिए मैं तुमको बीज दूँगा और तुम लोग अपने खेतों में पौधे लगा सकते हो। Hindi Holy Bible तब यूसुफ ने प्रजा के लोगों से कहा, सुनो, मैं ने आज के दिन तुम को और तुम्हारी भूमि को भी फिरौन के लिये मोल लिया है; देखो, तुम्हारे लिये यहां बीज है, इसे भूमि में बोओ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यूसुफ ने लोगों से कहा, ‘देखो, आज मैंने तुम्हें और तुम्हारे खेतों को फरओ के लिए खरीदा है। यह बीज तुम्हारे लिए है। तुम खेतों में इसे बोओ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यूसुफ ने प्रजा के लोगों से कहा, “सुनो, मैं ने आज के दिन तुम को और तुम्हारी भूमि को भी फ़िरौन के लिये मोल लिया है; देखो, तुम्हारे लिये यहाँ बीज है, इसे भूमि में बोओ। सरल हिन्दी बाइबल योसेफ़ ने लोगों से कहा, “मैंने फ़रोह के लिए आपको तथा आपकी भूमि को आज खरीद लिया है, अब आपके लिये यह बीज दिया है कि आप अपनी ज़मीन पर इस बीज को बोना और खेती करना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यूसुफ ने प्रजा के लोगों से कहा, “सुनो, मैंने आज के दिन तुम को और तुम्हारी भूमि को भी फ़िरौन के लिये मोल लिया है; देखो, तुम्हारे लिये यहाँ बीज है, इसे भूमि में बोओ। |
फिर उनके पीछे जो सात दुर्बल और कुरूप गायें निकलीं वे सात वर्ष हैं, तथा जो सात सूखी और पुरवाई से मुरझाई हुई बालें निकलीं वे अकाल के सात वर्ष हैं।
पिछले दो वर्षों से इस देश में अकाल है, और अभी ऐसे पाँच वर्ष और होंगे जिनमें न तो हल चलेगा और न ही फसल काटी जाएगी।
केवल याजकों की भूमि उसने नहीं खरीदी, क्योंकि याजकों को फ़िरौन की ओर से भोजन-सामग्री मिलती थी, और वे वही भोजन खाते थे जो फ़िरौन उन्हें देता था। इस कारण उन्हें अपनी भूमि बेचनी न पड़ी।
कटनी के समय तुम्हें पाँचवाँ भाग फ़िरौन को देना होगा, बाकी चार भाग तुम्हारे होंगे ताकि तुम उसे खेत में बो सको, और अपने घराने, तथा अपने बाल-बच्चों के साथ भोजन के रूप में खा सको।”
उस मनुष्य का भला होता है क्योंकि वह कृपा करके उधार देता है, और न्यायपूर्वक अपने कार्य करता है।
जो अनाज की जमाखोरी करता है, उसे लोग शाप देते हैं; परंतु जो उसको बेच देता है, उसे आशीर्वाद दिया जाता है।
जो अपनी भूमि को जोतेगा, उसके पास भरपूर भोजन होगा; परंतु जो व्यर्थ कामों में लगा रहता है, वह निर्बुद्धि ठहरता है।
निर्धन के खेत में बहुतायत से अन्न होता है, परंतु अन्याय के द्वारा उसे हड़प लिया जाता है।
तू भोर को अपना बीज बो, और साँझ को भी अपना हाथ न रोक; क्योंकि तू नहीं जानता कि कौन सा सफल होगा, यह या वह, अथवा दोनों के दोनों एक समान अच्छे निकलेंगे।
“फिर ऐसा विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास कौन है जिसे उसके स्वामी ने अपने नौकरों के ऊपर नियुक्त किया कि उन्हें उचित समय पर भोजन दे?
अब जो बोनेवाले को बीज और भोजन के लिए रोटी देता है, वही तुम्हें बीज देगा और उसे बढ़ाएगा और तुम्हारी धार्मिकता की उपज में वृद्धि करेगा।