ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 46:20 - नवीन हिंदी बाइबल

मिस्र देश में ओन के याजक पोतीपेरा की बेटी आसनत से यूसुफ के मनश्‍शे और एप्रैम नामक पुत्र उत्पन्‍न‍ हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मिस्र में यूसुफ के दो पुत्र थे, मनश्शे, एप्रैम। (यूसुफ की पत्नी ओन के याजक पोतीपेरा की पुत्री आसनत थी।)

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और मिस्र देश में ओन के याजक पोतीपेरा की बेटी आसनत से यूसुफ के ये पुत्र उत्पन्न हुए, अर्थात मनश्शे और एप्रैम।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यूसुफ को मिस्र देश में मनश्‍शे और एफ्रइम नामक पुत्र उत्‍पन्न हुए थे। उन्‍हें ओन नगर के पुरोहित पोटीफेरा की पुत्री आसनत ने जन्‍म दिया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और मिस्र देश में ओन के याजक पोतीपेरा की बेटी आसनत से यूसुफ के ये पुत्र उत्पन्न हुए, अर्थात् मनश्शे और एप्रैम।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मिस्र देश में योसेफ़ के दो पुत्र मनश्शेह तथा एफ्राईम जन्मे. ये सभी योसेफ़ की पत्नी असेनाथ से जन्मे थे जो ओन के पुरोहित पोतिफेरा की पुत्री थी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और मिस्र देश में ओन के याजक पोतीपेरा की बेटी आसनत से यूसुफ के ये पुत्र उत्पन्न हुए, अर्थात् मनश्शे और एप्रैम।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 46:20
15 क्रॉस रेफरेंस  

फ़िरौन ने यूसुफ का नाम सापनत्पानेह रखा; और ओन नगर के याजक पोतीपेरा की बेटी आसनत से उसका विवाह करा दिया। अतः यूसुफ सारे मिस्र देश का दौरा करने लगा।


याकूब की पत्‍नी राहेल के पुत्र : यूसुफ और बिन्यामीन।


इन बातों के बाद ऐसा हुआ कि किसी ने यूसुफ को यह समाचार दिया, “सुन, तेरा पिता बीमार है।” तब वह अपने दोनों पुत्रों, मनश्‍शे और एप्रैम को साथ लेकर चल पड़ा।


तब उसने उसी दिन उन्हें यह कहते हुए आशीर्वाद दिया, “इस्राएली तेरा नाम लेकर यह आशीर्वाद दिया करेंगे, ‘परमेश्‍वर तुझे एप्रैम और मनश्‍शे के समान बना दे।’ ” इस प्रकार उसने मनश्‍शे से पहले एप्रैम का नाम लिया।