उत्पत्ति 42:11 - नवीन हिंदी बाइबल हम सब एक ही व्यक्ति के पुत्र हैं। हम सीधे लोग हैं; तेरे दास भेदिए नहीं हैं।” पवित्र बाइबल हम सभी लोग भाई हैं, हम लोगों का एक ही पिता है। हम लोग ईमानदार हैं। हम लोग केवल अन्न खरीदने आए है।” Hindi Holy Bible हम सब एक ही पिता के पुत्र हैं, हम सीधे मनुष्य हैं, तेरे दास भेदिए नहीं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हम सब एक ही पुरुष के पुत्र हैं। हम सच्चे लोग हैं। हम, आपके सेवक, गुप्तचर नहीं हैं।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हम सब एक ही पिता के पुत्र हैं, हम सीधे मनुष्य हैं; तेरे दास भेदिए नहीं।” सरल हिन्दी बाइबल हम सभी एक ही पिता की संतान हैं. हम, सीधे और सच्चे लोग हैं, कोई जासूस नहीं.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हम सब एक ही पिता के पुत्र हैं, हम सीधे मनुष्य हैं, तेरे दास भेदिए नहीं।” |
अपने में से किसी एक को भेज दो कि वह तुम्हारे भाई को ले आए, और तुम लोग यहीं बंदी रहो ताकि तुम्हारी बातों को परखा जाए कि तुम सच कह रहे हो या नहीं। यदि तुम सच्चे न ठहरे तो फ़िरौन के जीवन की शपथ तुम भेदिए ही समझे जाओगे।”
यदि तुम सीधे लोग हो, तो तुममें से एक भाई इस बंदीगृह में रहे; और बाकी अपने घरवालों की भूख मिटाने के लिए अनाज ले जाएँ,
उन्होंने कहा, “जब उस पुरुष ने यह कहते हुए हमारे और हमारे कुटुंबियों के बारे में पूछा, ‘क्या तुम्हारा पिता अब तक जीवित है? क्या तुम्हारा कोई और भी भाई है?’ हमने उसके इन प्रश्नों के उत्तर में ही यह सब कहा। हमें क्या पता था कि वह हमसे हमारे भाई को वहाँ लाने के लिए कहेगा!”
जो अपनी ओर से बोलता है वह अपनी प्रशंसा चाहता है, परंतु जो अपने भेजनेवाले की प्रशंसा चाहता है वह सच्चा है, और उसमें कोई अधर्म नहीं।
बल्कि हम हर बात में परमेश्वर के सेवकों के समान अपने आपको प्रस्तुत करते हैं, अर्थात् बड़े धीरज के साथ क्लेशों में, अभावों में, संकटों में,