ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 41:23 - नवीन हिंदी बाइबल

तब क्या देखा कि उनके पीछे सूखी हुई, पतली, तथा पुरवाई से मुरझाई हुई सात और बालें निकलीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब उनके बाद सात अन्य बालें उगीं। किन्तु ये बालें पतली, भद्दी और गर्म हवा से नष्ट थीं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर, क्या देखता हूं, कि उनके पीछे और सात बालें छूछी छूछी और पतली और पुरवाई से मुरझाई हुई निकलीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उनके पीछे सात मुरझाई, पतली, और पूर्वी वायु से झुलसी बालें फूटीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर क्या देखता हूँ, कि उनके पीछे और सात बालें छूछी छूछी और पतली और पुरवाई से मुरझाई हुई निकलीं,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तभी मैंने देखा कि कमजोर और मुरझाई, और पूर्वी वायु से झुलसी बालें उगीं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर क्या देखता हूँ, कि उनके पीछे और सात बालें छूछी-छूछी और पतली और पुरवाई से मुर्झाई हुई निकलीं।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 41:23
8 क्रॉस रेफरेंस  

फिर मैंने अपने स्वप्‍न में यह भी देखा कि एक ही डंठल में से सात अच्छी और अन्‍न‍ से भरी हुई बालें निकलीं।


ये पतली बालें उन सातों अच्छी बालों को निगल गईं। मैंने ज्योतिषियों को यह बताया, परंतु मुझे इसका समझानेवाला कोई नहीं मिला।”


तब ऐसा हुआ कि उनके पीछे पतली और पुरवाई से मुरझाई हुई सात बालें निकलीं।