फ़िरौन का कटोरा मेरे हाथ में था, और मैंने उन अंगूरों को लेकर फ़िरौन के कटोरे में निचोड़ा, तथा कटोरा फ़िरौन के हाथ में दे दिया।”
उत्पत्ति 40:10 - नवीन हिंदी बाइबल और उस दाखलता में तीन डालियाँ हैं। जब उसमें कलियाँ लगने लगीं और वे फूलीं, तो उसके गुच्छों में अंगूर पक गए। पवित्र बाइबल उस अंगूर की बेल की तीन शाखाएँ थीं। मैंने शाखाओं में फूल आते और उन्हें अँगूर बनते देखा। Hindi Holy Bible और उस दाखलता में तीन डालियां हैं: और उसमें मानो कलियां लगी हैं, और वे फूलीं और उसके गुच्छों में दाक लगकर पक गई: पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अंगूर की बेल में तीन शाखाएँ हैं।; जैसे ही उसमें कलियाँ आईं, उसके फूल शीघ्र ही खिल गए, और उसके गुच्छों में अंगूर लग कर पक गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और उस दाखलता में तीन डालियाँ हैं; और उसमें मानो कलियाँ लगीं हैं, और वे फूलीं और उसके गुच्छों में दाख लगकर पक गई। सरल हिन्दी बाइबल जिसमें तीन शाखाएं हैं. जैसे ही इन पर कलियां खिली, उनमें फूल खिलें और अंगूर लगकर पक गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उस दाखलता में तीन डालियाँ हैं; और उसमें मानो कलियाँ लगीं हैं, और वे फूलीं और उसके गुच्छों में दाख लगकर पक गई। |
फ़िरौन का कटोरा मेरे हाथ में था, और मैंने उन अंगूरों को लेकर फ़िरौन के कटोरे में निचोड़ा, तथा कटोरा फ़िरौन के हाथ में दे दिया।”
तब पिलानेवालों का प्रधान यह कहते हुए यूसुफ को अपना स्वप्न बताने लगा, “मैंने स्वप्न में देखा कि मेरे सामने एक दाखलता है;