ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 39:21 - नवीन हिंदी बाइबल

परंतु यहोवा यूसुफ के साथ रहा और उसने उस पर करुणा की, तथा उसने उसे बंदीगृह के दारोगा की दृष्‍टि में कृपा का पात्र बनाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु यहोवा यूसुफ के साथ था। यहोवा उस पर कृपा करता रहा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पर यहोवा यूसुफ के संग संग रहा, और उस पर करूणा की, और बन्दीगृह के दरोगा के अनुग्रह की दृष्टि उस पर हुई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु उसके साथ था। उसने यूसुफ पर करुणा की और उसे कारागार के मुख्‍याधिकारी की कृपा-दृष्‍टि प्रदान की।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पर यहोवा यूसुफ के संग संग रहा और उस पर करुणा की, और बन्दीगृह के दारोगा के अनुग्रह की दृष्‍टि उस पर हुई।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु योसेफ़ पर याहवेह की कृपा थी और इसलिये कारागार के अधिकारी योसेफ़ का पूरा ध्यान रखते थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पर यहोवा यूसुफ के संग-संग रहा, और उस पर करुणा की, और बन्दीगृह के दरोगा के अनुग्रह की दृष्टि उस पर हुई।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 39:21
23 क्रॉस रेफरेंस  

उन दिनों में ऐसा हुआ कि अबीमेलेक ने अपने सेनापति पीकोल को साथ लेकर अब्राहम से कहा, “जो कुछ तू करता है उसमें परमेश्‍वर तेरे साथ रहता है;


यहोवा यूसुफ के साथ था, इसलिए वह सफल पुरुष हो गया। वह अपने मिस्री स्वामी के घर में रहा करता था।


यूसुफ के स्वामी ने देखा कि यहोवा उसके साथ है, और जो कुछ वह करता है उसे यहोवा उसके हाथ से सफल कर देता है।


तब उसकी कृपादृष्‍टि उस पर हुई, और उसने उसे अपना सेवक बनाया। फिर उसने उसे अपने घर का अधिकारी ठहराकर अपना सब कुछ उसके हाथ में सौंप दिया।


उसने उन्हें कैद करके अंगरक्षकों के प्रधान के घर के उसी बंदीगृह में डाल दिया जहाँ यूसुफ बंद था।


और जब तक उसकी बात पूरी न हुई तब तक यहोवा का वचन उसे कसौटी पर कसता रहा।


कि वह उसके अधिपतियों को अपने नियंत्रण में रखे, और उसके मंत्रियों को बुद्धि की बातें सिखाए।


और उन सब से उन पर दया करवाई, जो उन्हें बंधुआई में ले गए थे।


तब यहोवा ने अपनी प्रजा के प्रति मिस्रियों के मन में दया उत्पन्‍न की; यही नहीं, मूसा मिस्र देश में फ़िरौन के कर्मचारियों और साधारण लोगों की दृष्‍टि में अत्यंत प्रतिष्‍ठित व्यक्‍ति था।


और यहोवा ने अपनी प्रजा के प्रति मिस्रियों के मन में ऐसी दया उत्पन्‍न की कि जो-जो उन्होंने माँगा वह सब मिस्रियों ने उन्हें दे दिया। इस प्रकार उन्होंने मिस्रियों को लूट लिया।


तब मैं अपनी इस प्रजा को मिस्रियों की दृष्‍टि में कृपा का पात्र बनाऊँगा, जिससे कि जब तुम वहाँ से निकलो तो तुम्हें खाली हाथ न जाना पड़े।


जब यहोवा मनुष्य के चाल-चलन से प्रसन्‍न‍ होता है, तो वह उसके शत्रुओं का भी उससे मेल करा देता है।


परंतु इन सब बातों में हम उसके द्वारा जिसने हमसे प्रेम किया है जयवंत से भी बढ़कर हैं।


यदि परमेश्‍वर की इच्छा है कि तुम भलाई करते हुए दुःख उठाओ, तो यह बुराई करके दुःख उठाने से उत्तम है।