एसाव के पुत्रों के नाम ये हैं : एसाव की पत्नी आदा का पुत्र एलीपज, एसाव की पत्नी बासमत का पुत्र रूएल।
उत्पत्ति 36:11 - नवीन हिंदी बाइबल एलीपज के पुत्र ये थे : तेमान, ओमार, सपो, गाताम, और कनज। पवित्र बाइबल एलीपज के पाँच पुत्र थे: तेमान, ओमार, सपो, गाताम, कनज। Hindi Holy Bible और एलीपज के ये पुत्र हुए; अर्थात तेमान, ओमार, सपो, गाताम, और कनज। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये एलीपज के पुत्र हैं : तेमान, ओमर, सपो, गताम और कनज। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एलीपज के ये पुत्र हुए; अर्थात् तेमान, ओमार, सपो, गाताम, और कनज। सरल हिन्दी बाइबल एलिफाज़ के पुत्र: तेमान, ओमर, ज़ेफो, गाताम तथा केनाज़ थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और एलीपज के ये पुत्र हुए; अर्थात् तेमान, ओमार, सपो, गाताम, और कनज। |
एसाव के पुत्रों के नाम ये हैं : एसाव की पत्नी आदा का पुत्र एलीपज, एसाव की पत्नी बासमत का पुत्र रूएल।
एसाव के पुत्र एलीपज के तिम्ना नामक एक रखैल थी, जिसने एलीपज के द्वारा अमालेक को जन्म दिया। एसाव की पत्नी आदा के वंशज ये ही हुए।