उत्पत्ति 31:33 - नवीन हिंदी बाइबल अतः लाबान याकूब के तंबू में गया, फिर लिआ और दोनों दासियों के तंबुओं में भी गया परंतु उसे कुछ न मिला। तब वह लिआ के तंबू में से निकलकर राहेल के तंबू में गया। पवित्र बाइबल इसलिए लाबान याकूब के तम्बू में गया और उसमें ढूँढा। उसने याकूब के तम्बू में ढूँढा और तब लिआ के तम्बू में भी। तब उसने उस तम्बू में ढूँढा जिसमें दोनों दासियाँ ठहरी थीं। किन्तु उसने उसके घर से देवताओं को नहीं पाया। तब लाबान राहेल के तम्बू में गया। Hindi Holy Bible यह सुनकर लाबान, याकूब और लिआ: और दोनों दासियों के तम्बुओं मे गया; और कुछ न मिला। तब लिआ: के तम्बू में से निकल कर राहेल के तम्बू में गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: लाबान, याकूब के तम्बू में गया। उसके बाद वह लिआ के तम्बू में गया, और फिर वह दोनों सेविकाओं के तम्बुओं में गया; पर उसे मूर्तियाँ नहीं मिलीं। तत्पश्चात् वह लिआ के तम्बू से बाहर निकला और राहेल के तम्बू में आया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह सुनकर लाबान, याक़ूब और लिआ: और दोनों दासियों के तम्बुओं में गया; और कुछ न मिला। तब लिआ: के तम्बू में से निकलकर राहेल के तम्बू में गया। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये लाबान याकोब के शिविर के भीतर गया, उसके बाद लियाह के शिविर में, और उसके बाद परिचारिकाओं के शिविर में. किंतु वह देवता उसे वहां प्राप्त न हुआ. तब वह लियाह के शिविर से निकलकर राहेल के शिविर में गया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह सुनकर लाबान, याकूब और लिआ और दोनों दासियों के तम्बुओं में गया; और कुछ न मिला। तब लिआ के तम्बू में से निकलकर राहेल के तम्बू में गया। |
फिर इसहाक रिबका को अपनी माता सारा के तंबू में ले आया, उससे विवाह किया और उसे अपनी पत्नी बनाकर उससे प्रेम किया। इस प्रकार इसहाक को उसकी माता की मृत्यु के बाद शांति प्राप्त हुई।
जिस किसी के पास तू अपने देवताओं को पाए, वह जीवित न बचेगा। यदि हमारे संबंधियों के सामने मेरे पास तेरा कुछ निकले, तो उसे पहचानकर ले ले।” क्योंकि याकूब नहीं जानता था कि राहेल उन्हें चुरा लाई है।
राहेल तो गृहदेवताओं को ऊँट की काठी में रखकर उन पर बैठी थी। लाबान ने उसका पूरा तंबू टटोला, पर उसे कुछ न मिला।