वह फिर गर्भवती हुई और उसके एक और पुत्र उत्पन्न हुआ। तब उसने कहा, “इस बार तो मेरा पति मुझसे प्रीति रखेगा, क्योंकि उससे मुझे तीन पुत्र उत्पन्न हुए हैं।” अतः उसका नाम लेवी रखा गया।
उत्पत्ति 30:20 - नवीन हिंदी बाइबल तब लिआ ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे उत्तम दान दिया है; अब मेरा पति मेरे ही साथ रहेगा, क्योंकि मैंने उससे छ: पुत्रों को जन्म दिया है।” अतः उसने उसका नाम जबूलून रखा। पवित्र बाइबल लिआ ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे एक सुन्दर भेंट दी है। अब निश्चय ही याकूब मुझे अपनाएगा, क्योंकि मैंने उसे छः बच्चे दिए हैं।” इसलिए लिआ ने पुत्र का नाम जबूलून रखा। Hindi Holy Bible तब लिआ: ने कहा, परमेश्वर ने मुझे अच्छा दान दिया है; अब की बार मेरा पति मेरे संग बना रहेगा, क्योंकि मेरे उससे छ: पुत्र उत्पन्न चुके हैं: से उसने उसका नाम जबूलून रखा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लिआ बोली, ‘परमेश्वर ने मुझे एक उत्तम वरदान से सम्पन्न किया है। अब मेरा पति मेरे साथ रहेगा; क्योंकि मैंने उसके लिए छ: पुत्रों को जन्म दिया है।’ अत: लिआ ने उसका नाम ‘जबूलून’ रखा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब लिआ: ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे अच्छा दान दिया है; अब की बार मेरा पति मेरे संग बना रहेगा, क्योंकि मेरे उससे छ: पुत्र उत्पन्न हो चुके हैं।” इसलिये उसने उसका नाम जबूलून् रखा। सरल हिन्दी बाइबल लियाह ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे एक उत्तम भेंट से सम्मानित किया है. अब मेरे पति मेरी कद्र करेंगे, क्योंकि मैंने उनको छः पुत्र दिये हैं.” और इसलिये उस पुत्र का नाम ज़ेबुलून रखा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब लिआ ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे अच्छा दान दिया है; अब की बार मेरा पति मेरे संग बना रहेगा, क्योंकि मेरे उससे छः पुत्र उत्पन्न हो चुके हैं।” इसलिए उसने उसका नाम जबूलून रखा। |
वह फिर गर्भवती हुई और उसके एक और पुत्र उत्पन्न हुआ। तब उसने कहा, “इस बार तो मेरा पति मुझसे प्रीति रखेगा, क्योंकि उससे मुझे तीन पुत्र उत्पन्न हुए हैं।” अतः उसका नाम लेवी रखा गया।
परंतु उसने उससे कहा, “क्या यह कम है कि तूने मेरे पति को ले लिया है? अब क्या तू मेरे पुत्र के दूदाफल भी ले लेगी?” तब राहेल ने कहा, “तेरे पुत्र के दूदाफलों के बदले याकूब आज रात तेरे साथ सो सकता है।”
तुम मुझसे जितना चाहो मूल्य और भेंट माँगो, मैं तुम्हारे कहने के अनुसार दे दूँगा। परंतु वह कन्या पत्नी होने के लिए मुझे दे दो।”
लिआ से उत्पन्न पुत्र रूबेन, जो याकूब का पहलौठा था, शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और जबूलून थे।
जबूलून समुद्र के तट पर बसेगा, वह जहाज़ों के लिए बंदरगाह बनेगा, और उसकी सीमा सीदोन तक होगी।
वहाँ उनकी अगुवाई छोटा बिन्यामीन कर रहा है, वहाँ यहूदा के शासक अपने सलाहकारों समेत हैं, और जबूलून और नप्ताली के शासक भी हैं।
परंतु यदि कन्या का पिता उसे देने से बिलकुल इनकार करे, तो कुकर्म करनेवाला कन्याओं के मूल्य की रीति के अनुसार मूल्य चुका दे।
वह नासरत को छोड़कर कफरनहूम में आकर रहा, जो झील के किनारे जबूलून और नप्ताली के क्षेत्रों के बीच में है;