ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 29:23 - नवीन हिंदी बाइबल

साँझ के समय वह अपनी बेटी लिआ को याकूब के पास ले आया, और याकूब उसके पास गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उस रात लाबान अपनी पुत्री लिआ को याकूब के पास लाया। याकूब और लिआ ने परस्पर शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सांझ के समय वह अपनी बेटी लिआ: को याकूब के पास ले गया, और वह उसके पास गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किन्‍तु सन्‍ध्‍या समय वह अपनी पुत्री लिआ को लेकर याकूब के पास आया। याकूब ने उसके साथ रात व्‍यतीत की।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

साँझ के समय वह अपनी बेटी लिआ: को याक़ूब के पास ले गया, और वह उसके पास गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

शाम को उसने अपनी बेटी लियाह को याकोब को सौंप दी और याकोब ने उसके साथ विवाह किया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

साँझ के समय वह अपनी बेटी लिआ को याकूब के पास ले गया, और वह उसके पास गया।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 29:23
6 क्रॉस रेफरेंस  

और उसने सेवक से पूछा, “यह पुरुष जो हमसे मिलने के लिए मैदान में चला आ रहा है, वह कौन है?” सेवक ने उत्तर दिया, “यह मेरा स्वामी है।” तब उसने घूँघट खींचकर अपना मुँह ढाँप लिया।


तब लाबान ने उस स्थान के सब लोगों को बुलाकर एक भोज दिया।


(लाबान ने अपनी दासी जिल्पा को अपनी बेटी लिआ की दासी होने के लिए उसे दे दिया।)


क्या वह हमें पराया नहीं समझता? उसने तो हमें बेच दिया है, और हमारे उस धन को खर्च कर लिया है।