ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 21:11 - नवीन हिंदी बाइबल

अपने पुत्र के विषय में यह बात अब्राहम को बहुत बुरी लगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इन सभी बातों ने इब्राहीम को बहुत दुःखी कर दिया। वह अपने पुत्र इश्माएल के लिए दुःखी था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यह बात इब्राहीम को अपने पुत्र के कारण बुरी लगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अपने पुत्र यिश्‍माएल के सम्‍बन्‍ध में ऐसी बात अब्राहम को बहुत बुरी लगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यह बात अब्राहम को अपने पुत्र के कारण बहुत बुरी लगी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस बात ने अब्राहाम को बहुत दुखित कर दिया, क्योंकि यह बात अपने पुत्र इशमाएल के सम्‍बन्‍ध में थी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यह बात अब्राहम को अपने पुत्र के कारण बुरी लगी।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 21:11
6 क्रॉस रेफरेंस  

और अब्राहम ने परमेश्‍वर से कहा, “इश्माएल पर तेरी कृपादृष्‍टि बनी रहे, यही बहुत है।”


परंतु परमेश्‍वर ने अब्राहम से कहा, “उस लड़के और अपनी दासी के कारण तुझे बुरा न लगे। सारा तुझसे जो भी कहे, उसे मान, क्योंकि इसहाक से ही तेरा वंश कहलाएगा।


“जो अपने पिता या माता को मुझसे अधिक प्रिय जानता है, वह मेरे योग्य नहीं; और जो अपने बेटे या बेटी को मुझसे अधिक प्रिय जानता है, वह मेरे योग्य नहीं;


किसी भी प्रकार की ताड़ना उस समय के लिए आनंददायी नहीं बल्कि दुःखदायी प्रतीत होती है, परंतु जो इसमें पक्‍‍के हो गए हैं उन्हें यह बाद में धार्मिकता का शांतिदायक फल प्रदान करती है।