उत्पत्ति 15:19 - नवीन हिंदी बाइबल अर्थात् केनियों, कनिज्जियों, कदमोनियों, पवित्र बाइबल यह देश केनी, कनिज्जी, कदमोनी, Hindi Holy Bible अर्थात, केनियों, कनिज्जियों, कद्क़ोनियों, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जहाँ केनी, कनिज्जी, कदमोनी, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अर्थात् केनियों, कनिज्जियों, कदमोनियों, सरल हिन्दी बाइबल जो कि केनी, कनिज्ज़ी, कदमोनी, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अर्थात्, केनियों, कनिज्जियों, कदमोनियों, |
मैं तेरे आगे-आगे बर्रों को भेजूँगा जो हिव्वी, कनानी, और हित्ती लोगों को तेरे सामने से भगा देंगे।
और मैंने निर्णय लिया है कि तुम्हें मिस्र के कष्टों में से निकालकर कनानी, हित्ती, एमोरी, परिज्जी, हिव्वी, और यबूसी लोगों के देश में ले जाऊँगा, जहाँ दूध और मधु की धाराएँ बहती हैं।’
अब मैं इसलिए उतर आया हूँ कि उन्हें मिस्रियों के हाथ से छुड़ाऊँ, और उस देश से निकालकर एक अच्छे और बड़े देश में पहुँचाऊँ जिसमें दूध और मधु की धाराएँ बहती हैं, अर्थात् जहाँ कनानी, हित्ती, एमोरी, परिज्जी, हिव्वी, और यबूसी लोग रहते हैं।