तब फ़िरौन ने उसके कारण अब्राम के साथ अच्छा व्यवहार किया; और उसे भेड़-बकरियाँ, गाय-बैल, गधे-गधियाँ, दास-दासियाँ, और ऊँट दिए।
उत्पत्ति 13:2 - नवीन हिंदी बाइबल अब्राम पशुओं और सोने-चाँदी का बहुत धनी था। पवित्र बाइबल इस समय अब्राम बहुत धनी था। उसके पास बहुत से जानवर, बहुत सी चाँदी और बहुत सा सोना था। Hindi Holy Bible अब्राम भेड़-बकरी, गाय-बैल, और सोने-रूपे का बड़ा धनी था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब्राम अपने पशुओं और सोना-चांदी के कारण बहुत धनी हो गए थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अब्राम भेड़–बकरी, गाय–बैल, और सोने–रूपे का बड़ा धनी था। सरल हिन्दी बाइबल अब्राम के पास बहुत पशु, सोने तथा चांदी होने के कारण वे बहुत धनी हो गये थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अब्राम भेड़-बकरी, गाय-बैल, और सोने-चाँदी का बड़ा धनी था। |
तब फ़िरौन ने उसके कारण अब्राम के साथ अच्छा व्यवहार किया; और उसे भेड़-बकरियाँ, गाय-बैल, गधे-गधियाँ, दास-दासियाँ, और ऊँट दिए।
वह स्थान उन दोनों के लिए पर्याप्त नहीं था कि वे एक साथ रह सकें, क्योंकि उनके पास इतनी धन-संपत्ति थी कि वे एक साथ नहीं रह सकते थे।
अब्राहम अब वृद्ध हो गया था और उसकी आयु भी बहुत हो गई थी, तथा यहोवा ने उसे सब बातों में आशिष दी थी।
यहोवा ने मेरे स्वामी को बड़ी आशिष दी है, इसलिए वह धनी हो गया है; और उसने उसे भेड़-बकरियाँ, गाय-बैल, सोना-चाँदी, दास-दासियाँ, ऊँट और गधे दिए हैं।
उसके पास भेड़-बकरी, गाय-बैल, और बहुत से दास-दासियाँ हो गए, जिससे पलिश्ती उससे ईर्ष्या करने लगे।
इस प्रकार वह बहुत अधिक धनी हो गया, और उसके पास बहुत सी भेड़-बकरियाँ, दास-दासियाँ, ऊँट, और गधे हो गए।
इसलिए पहले परमेश्वर के राज्य और उसकी धार्मिकता की खोज करो, और ये सब वस्तुएँ तुम्हें मिल जाएँगी।
क्योंकि शारीरिक व्यायाम से थोड़ा ही लाभ होता है, परंतु भक्ति सब बातों में लाभदायक है, और इसमें वर्तमान और आने वाले जीवन की प्रतिज्ञा पाई जाती है।