ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 1:13 - नवीन हिंदी बाइबल

तब साँझ हुई और फिर भोर हुआ। यह तीसरा दिन था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब शाम हुई और सवेरा हुआ। यह तीसरा दिन था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार तीसरा दिन हो गया॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सन्‍ध्‍या हुई, फिर सबेरा हुआ। इस प्रकार तीसरा दिन बीत गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तथा साँझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार तीसरा दिन हो गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

फिर शाम हुई, फिर सुबह हुई—इस प्रकार तीसरा दिन हो गया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तथा साँझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार तीसरा दिन हो गया।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 1:13
6 क्रॉस रेफरेंस  

पृथ्वी से वनस्पति, अर्थात् अपनी-अपनी प्रजाति के अनुसार बीजवाले पौधे उगे, और साथ ही फल देनेवाले वृक्ष भी उगे जिनमें अपनी-अपनी प्रजाति के अनुसार बीज थे; और परमेश्‍वर ने देखा कि यह अच्छा है।


फिर परमेश्‍वर ने कहा, “दिन को रात से अलग करने के लिए आकाश के अंतर में ज्योतियाँ हों, और वे नियत समयों, और दिनों तथा वर्षों के चिह्‍न ठहरें;


तब परमेश्‍वर ने वह सब देखा जो कुछ उसने बनाया था; और देखो, वह बहुत अच्छा था। तब साँझ हुई और फिर भोर हुआ। यह छठवाँ दिन था।


परमेश्‍वर ने उजियाले को दिन और अंधियारे को रात कहा। तब साँझ हुई और फिर भोर हुआ। यह पहला दिन था।


परमेश्‍वर ने उस अंतर को आकाश कहा। तब साँझ हुई और फिर भोर हुआ। यह दूसरा दिन था।


तब यीशु ने उससे कहा,“मैं तुझसे सच कहता हूँ कि आज इसी रात को, मुरगे के दो बार बाँग देने से पहले, तू तीन बार मेरा इनकार करेगा।”