क्योंकि यहोवा ने छः दिन में आकाश और पृथ्वी, और समुद्र, और जो कुछ उनमें है, सब को बनाया, तथा सातवें दिन विश्राम किया; इस कारण यहोवा ने विश्रामदिन को आशिष दी और उसे पवित्र ठहराया।
इब्रानियों 4:4 - नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि उसने सातवें दिन के विषय में कहीं पर इस प्रकार कहा है : परमेश्वर ने सातवें दिन अपने सब कार्यों से विश्राम किया। पवित्र बाइबल उसने सातवें दिन के सम्बन्ध में इन शब्दों में कहीं शास्त्रों में कहा है, “और फिर सातवें दिन अपने सभी कामों से परमेश्वर ने विश्राम लिया।” Hindi Holy Bible क्योंकि सातवें दिन के विषय में उस ने कहीं यों कहा है, कि परमेश्वर ने सातवें दिन अपने सब कामों को निपटा कर के विश्राम किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि धर्मग्रन्थ सातवें दिन के विषय में यह कहता है, “परमेश्वर ने अपना समस्त कार्य समाप्त कर सातवें दिन विश्राम किया” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि सातवें दिन के विषय में उसने कहीं यों कहा है, “परमेश्वर ने सातवें दिन अपने सब कामों को निपटा करके विश्राम किया।” सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने सातवें दिन के संबंध में किसी स्थान पर इस प्रकार वर्णन किया था: “तब सातवें दिन परमेश्वर ने अपने सभी कामों से विश्राम किया.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि सातवें दिन के विषय में उसने कहीं ऐसा कहा है, “परमेश्वर ने सातवें दिन अपने सब कामों को निपटा करके विश्राम किया।” |
क्योंकि यहोवा ने छः दिन में आकाश और पृथ्वी, और समुद्र, और जो कुछ उनमें है, सब को बनाया, तथा सातवें दिन विश्राम किया; इस कारण यहोवा ने विश्रामदिन को आशिष दी और उसे पवित्र ठहराया।
वह मेरे और इस्राएलियों के बीच सदाकाल का एक चिह्न होगा, क्योंकि यहोवा ने छः दिनों में आकाश और पृथ्वी की रचना की, और सातवें दिन उसने विश्राम किया और तरो-ताज़ा हुआ।’ ”
परंतु किसी ने कहीं पर यह साक्षी दी है : मनुष्य क्या है कि तू उसे स्मरण रखे? या मनुष्य का पुत्र क्या है कि तू उसकी सुधि ले?
क्योंकि जिसने उसके विश्राम में प्रवेश कर लिया है, उसने भी परमेश्वर के समान अपने कार्यों से विश्राम पाया है।