हमारा परमेश्वर आएगा और चुप न रहेगा, आग उसके आगे-आगे भस्म करती जाएगी, और उसके चारों ओर प्रचंड आँधी चलेगी।
इब्रानियों 12:29 - नवीन हिंदी बाइबल निश्चय ही हमारा परमेश्वर भस्म करनेवाली आग है। पवित्र बाइबल क्योंकि हमारा परमेश्वर भस्म कर डालने वाली एक आग है। Hindi Holy Bible क्योंकि हमारा परमेश्वर भस्म करने वाली आग है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि हमारा परमेश्वर भस्म कर देने वाली अग्नि है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि हमारा परमेश्वर भस्म करनेवाली आग है। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये कि हमारे “परमेश्वर भस्म कर देनेवाली आग हैं.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि हमारा परमेश्वर भस्म करनेवाली आग है। (व्यव. 4:24, व्यव. 9:3, यशा. 33:14) |
हमारा परमेश्वर आएगा और चुप न रहेगा, आग उसके आगे-आगे भस्म करती जाएगी, और उसके चारों ओर प्रचंड आँधी चलेगी।
तू अपने महाप्रताप से अपने विरोधियों को गिरा देता है; तू अपने क्रोध की आग भड़काता है, और वे भूसे के समान भस्म हो जाते हैं।
यहोवा की महिमा का रूप इस्राएलियों को पर्वत की चोटी पर भस्म कर देनेवाली आग के समान दिखाई पड़ा।
अतः हम प्रभु का भय मानते हुए लोगों को समझाते हैं, परंतु परमेश्वर के सामने हमारी दशा स्पष्ट है और मैं आशा करता हूँ कि तुम्हारे विवेक में भी स्पष्ट होगी।
और तुम क्लेश सहनेवालों को हमारे साथ उस समय विश्राम दे जब प्रभु यीशु अपने सामर्थी स्वर्गदूतों के साथ स्वर्ग से धधकती आग में प्रकट होगा,
और उन्हें दंड देगा जो परमेश्वर को नहीं जानते और हमारे प्रभु यीशु मसीह के सुसमाचार को नहीं मानते।
परंतु दंड की भयानक प्रतीक्षा और अग्नि-ज्वाला बाकी रह जाती है जो विरोधियों को भस्म कर देगी।
परंतु उसी वचन के द्वारा यह आकाश और यह पृथ्वी आग से भस्म किए जाने के लिए रखे गए हैं तथा ये अधर्मी मनुष्यों के न्याय और विनाश के दिन तक ऐसे ही रखे रहेंगे।