ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




इब्रानियों 12:29 - नवीन हिंदी बाइबल

निश्‍चय ही हमारा परमेश्‍वर भस्म करनेवाली आग है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

क्योंकि हमारा परमेश्वर भस्म कर डालने वाली एक आग है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्योंकि हमारा परमेश्वर भस्म करने वाली आग है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍योंकि हमारा परमेश्‍वर भस्‍म कर देने वाली अग्‍नि है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्योंकि हमारा परमेश्‍वर भस्म करनेवाली आग है।‍

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसलिये कि हमारे “परमेश्वर भस्म कर देनेवाली आग हैं.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्योंकि हमारा परमेश्वर भस्म करनेवाली आग है। (व्यव. 4:24, व्यव. 9:3, यशा. 33:14)

अध्याय देखें



इब्रानियों 12:29
20 क्रॉस रेफरेंस  

हमारा परमेश्‍वर आएगा और चुप न रहेगा, आग उसके आगे-आगे भस्म करती जाएगी, और उसके चारों ओर प्रचंड आँधी चलेगी।


आग उसके आगे-आगे चलती है, और उसके चारों ओर शत्रुओं को भस्म करती है।


तू अपने महाप्रताप से अपने विरोधियों को गिरा देता है; तू अपने क्रोध की आग भड़काता है, और वे भूसे के समान भस्म हो जाते हैं।


यहोवा की महिमा का रूप इस्राएलियों को पर्वत की चोटी पर भस्म कर देनेवाली आग के समान दिखाई पड़ा।


अतः हम प्रभु का भय मानते हुए लोगों को समझाते हैं, परंतु परमेश्‍वर के सामने हमारी दशा स्पष्‍ट है और मैं आशा करता हूँ कि तुम्हारे विवेक में भी स्पष्‍ट होगी।


और तुम क्लेश सहनेवालों को हमारे साथ उस समय विश्राम दे जब प्रभु यीशु अपने सामर्थी स्वर्गदूतों के साथ स्वर्ग से धधकती आग में प्रकट होगा,


और उन्हें दंड देगा जो परमेश्‍वर को नहीं जानते और हमारे प्रभु यीशु मसीह के सुसमाचार को नहीं मानते।


परंतु दंड की भयानक प्रतीक्षा और अग्‍नि-ज्वाला बाकी रह जाती है जो विरोधियों को भस्म कर देगी।


जीवित परमेश्‍वर के हाथों में पड़ना भयानक बात है।


परंतु उसी वचन के द्वारा यह आकाश और यह पृथ्वी आग से भस्म किए जाने के लिए रखे गए हैं तथा ये अधर्मी मनुष्यों के न्याय और विनाश के दिन तक ऐसे ही रखे रहेंगे।